खुर्जा की 12 वर्षीय गर्भवती बालिका का गर्भपात नहीं, हाईकोर्ट को भेजी जाएगी रिपोर्ट,

क्राइम रिपोर्टर, एडवोकेट नबी हसन की रिपोर्ट, 

Advocate Nabi
 Hasan
बुलंदशहर, खुर्जा की 12 वर्षीय गर्भवती बालिका के संबंध में दुष्कर्म का मुकदमा पन्ना जून को खुर्जा नगर में दर्ज हुआ है| जब यह उजागर हुआ तो बालिका करीब 24 सप्ताह की गर्भवती थी| बाद में उसके परिवार की ओर से शारीरिक दिव्यांगता व अन्य बीमारियों का हवाला देते हुए पहले जिला प्रशासन के समक्ष और उत्तर हाईकोर्ट में गर्भपात कराने संबंधी अनुमति अर्जी दायर की गई| बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र की बोलने- सुनने में असमर्थ 12 वर्षीय बालिका को गर्भपात के लिए बृहस्पतिवार को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था| लेकिन अभी तक गर्भपात ना हो सका है| रक्त की कमी के चलते शुक्रवार तक उसे रक्त चढ़ाया गया| इसके बाद गर्भपात पर फैसला होगा| अगर स्वास्थ्य कारणों से गर्भपात में देरी होती है तो विश्वास संगठन के नियमों के अनुसार हाईकोर्ट में पूरा स्वास्थ्य विवरण पेश किया जाएगा| गर्भपात ना होने की वजह भी उल्लेखित की जाएगी|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।