बरेली की महिला ने पीलीभीत SO को वीडियो कॉल कर 10 लाख की नगदी मांग कर किया ब्लैकमेल*
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हनीट्रैप का मामला खूब चर्चा में है अपने हुस्न के जाल में पुलिसकर्मी, व्यापारियों, नेताओं, समाज सेवकों को फसाने वाली महिला पर मुकदमा लिखा जा चुका है कुछ दिन पहले अश्लील वीडियो कॉलिंग के नाम पर पीलीभीत के दरोगा की शिकायत कराने वाली महिला के खिलाफ बरेली के थाने में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है बताया जा रहा है कि आरोपी महिला अब तक इसी तरीके से अश्लील वीडियो कॉलिंग करके कई नेताओं पुलिसकर्मियों कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर चुकी है मुकदमा पंजीकृत होने के बाद जांच शुरू हो चुकी है कथित महिला ने घुघचिहाई थाने में तैनात रहे so राजेंद्र सिंह सिरोही को महिला ने वीडियो कॉल की और अपने जाल में फंसा कर कई लाख की डिमांड करने लगी डिमांड पूरी न होने पर महिला ने वर्दी उतरवाने की बात कही और अधिकारियों को गुमराह कर SO को ब्लैकमेल किया गया l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952