कुतुब ए पीलीभीत हजरत शाहजी मियां के आस्ताने में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हाजिरी देकर चादर चादर चढ़ाई,

 रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी

बरेली, पीलीभीत में हजरत शाहजी मियां के आस्ताने में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हाजिरी दी साथ ही उन्होंने अकीदत के साथ चादर भी चढ़ाई सज्जाद नसीन ने पार्टी के नेताओं को दरबार में हाजिरी देने के लिए उनकी दस्तारबंदी की नकटादाना चौराहा केजीएन कॉलोनी से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर की कयादत में चादरों का जुलूस निकाला गया यह जुलूस वाले मियां आवास विकास और बेलो वाले चौराहा होते हुए शहर ए  कुतुब शाहजी मियां के आस्ताने पर पहुंचा यहां पार्टी नेताओं ने हजरत शाहजी मियां अलहाज शेर मोहम्मद की दरगाह शरीफ पर पहुंचकर चादर पोशी और मुल्क की सलामती और अमन शांति के लिए दुआ की


इस मौके पर दरबारे शाह जी के साहिबे सजजादा मुन्ने मियां शेरी ने समाजवादी पार्टी के नेताओं की दस्तारबंदी कर दुआ दी इस मौके पर इमामों के संगठन के सदर हजरत हाजी हाफिज इसरार अहमद अशर्फी सैयद आसिफ अली कादरी अकबर अहमद अंसारी नफीस मियां बशीर अहमद कानूनगो काशीराम सरोज महेश पटेल नरेश कुमार इत्यादि लोग शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट