कुतुब ए पीलीभीत हजरत शाहजी मियां के आस्ताने में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हाजिरी देकर चादर चादर चढ़ाई,

 रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी

बरेली, पीलीभीत में हजरत शाहजी मियां के आस्ताने में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हाजिरी दी साथ ही उन्होंने अकीदत के साथ चादर भी चढ़ाई सज्जाद नसीन ने पार्टी के नेताओं को दरबार में हाजिरी देने के लिए उनकी दस्तारबंदी की नकटादाना चौराहा केजीएन कॉलोनी से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर की कयादत में चादरों का जुलूस निकाला गया यह जुलूस वाले मियां आवास विकास और बेलो वाले चौराहा होते हुए शहर ए  कुतुब शाहजी मियां के आस्ताने पर पहुंचा यहां पार्टी नेताओं ने हजरत शाहजी मियां अलहाज शेर मोहम्मद की दरगाह शरीफ पर पहुंचकर चादर पोशी और मुल्क की सलामती और अमन शांति के लिए दुआ की


इस मौके पर दरबारे शाह जी के साहिबे सजजादा मुन्ने मियां शेरी ने समाजवादी पार्टी के नेताओं की दस्तारबंदी कर दुआ दी इस मौके पर इमामों के संगठन के सदर हजरत हाजी हाफिज इसरार अहमद अशर्फी सैयद आसिफ अली कादरी अकबर अहमद अंसारी नफीस मियां बशीर अहमद कानूनगो काशीराम सरोज महेश पटेल नरेश कुमार इत्यादि लोग शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

पीलीभीत समाजसेवी नफीस अहमद अंसारी नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रबल दावेदार ने आज अपने कार्यालय पर होने वाले चुनाव पर लोगों के साथ चर्चा की!