मेधावी छात्र/छात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम विधायक बरखेड़ा एवं जिलाधिकारी द्वारा मेधावी छात्र/छात्राओं को किया गया सम्मानित।

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द एवं  जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष- 2023 में जनपद पीलीभीत के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन कार्यालय लखनऊ में आयोजित मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।



इस दौरान विधायक बरखेडा ने कहा कि आज लोक भवन कार्यालय लखनऊ से  मुख्यमंत्री के द्वारा उत्तर प्रदेश के मेधावी छात्र/छात्राओं जो यूपी की टॉपर सूची में अंक प्राप्त जिन्होंने किया है उन्हें सम्मानित किया गया, जिन्हें एक लाख रुपए का चेक, प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल एवं टैबलेट वितरित किया गया। उसी क्रम में आज जनपद पीलीभीत के इंटरमीडिएट के 07 छात्र/छात्राओं को जिसमें अनिल बाबू कश्यप, रिषभ प्रजापति, सौरव गंवगार, अर्पित गंगवार, करन साहनी, आदेश गंगवार एवं अर्पित गंगवार प्रदेश में स्थान पाने वाले को एक-एक लाख रुपए का चेक गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं टैबलेट वितरित किया गया । इसी प्रकार जनपद स्तर के 12 छात्र-छात्राओं ने भी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट मे टाप किया है उन्हें भी 21-21 हजार रुपए का चेक मेडल एवं टैबलेट, प्रशस्ति पत्र दिया गया है उन्होंने कहा कि जनपद पीलीभीत आकांक्षी जिला है जिसका आप लोगों ने नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी मेधावी छात्र/छात्राओं अभिभावकों विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों आदि को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं से कहा कि जो यह धनराशि आप लोगों को आज दी गई है उससे आगे की पढ़ाई करके अच्छे पदों पर जाकर जनपद का नाम रोशन करें। इस अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से भी मेधावी छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं बुक भेंट की गई।

कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक सहित छात्र/छात्राओं के अभिभावक व अध्यापक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*