जिला नैनीताल में बे खौफ़ खनन माफिया के दिल में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी नहीं रहा खौफ़- आखिर क्यों?

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड में अवैध खनन  के खिलाफ दायर याचिका को वापस लेने का दबाव बना रहा है याचिकाकर्ता राम सिंह पर खनन माफिया उत्तराखंड के जिला नैनीताल के थाना भीमताल का ताजा मामला प्रकाश में आया है जहां एनडीए के घटक दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह निवासी ग्राम अमिया पोस्ट अमृतपुर जिला नैनीताल जिन्होंने उत्तराखंड में हो रहे खनन के खिलाफ उत्तराखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करके खनन रोके जाने की मांग की है




याचिका हाईकोर्ट उत्तराखंड में विचाराधीन है| रामसिंह ने जनहित याचिका में ग्रामसभा अमिया, डहरा, और जमरानी में हो रहे बेतहाशा खनन के को रोके जाने के संबंध में जनहित याचिका दायर की है जिसमें पूर्व तिथि 12 मार्च 2000 की नियत थी| उपरोक्त ग्रामसभा में खनन पट्टा मालिक प्रशांत चौधरी जो जो  की सचदेवा के नाम से जाना जाता है| उसके द्वारा फेसबुक पर याचिकाकर्ता राम सिंह को प्रताड़ित करने के संबंध में कमेंट किए जा रहे हैं| तथा उक्त प्रशांत चौधरी द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रार्थी को धमकाया जा रहा है| और कहा जा रहा है| की माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत जनहित याचिका को वापस ले, क्योंकि उपरोक्त प्रशांत चौधरी अत्यधिक रसूख वाला और काफी पैसे वाला व्यक्ति है| जिस कारण प्रार्थी राम सिंह का जीवन भी संकट में आ सकता है| याचिकाकर्ता राम सिंह ने बताया जिस कारण प्रार्थी को यह आशंका बनी हुई है| कि उक्त प्रशांत चौधरी प्रार्थी राम सिंह के साथ कभी भी कोई अवांछित घटना घटित कर सकता है| जिससे प्रार्थी का जीवन भी संकट में आ सकता है| प्रार्थी को यह भी ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति रात के 12:00 बजे तक खनन करवाता है| जोकि किसी भी रूप में वैध नहीं है| प्रशांत चौधरी के इस कृत से प्रार्थी अत्यधिक सदमे में है| क्यों की प्रार्थी दिल्ली में निवास करता है| और अपने उपरोक्त पते पर आता जाता रहता है| जिस कारण यह प्रबल संभावना बनी हुई है| कि उक्त प्रशांत चौधरी प्रार्थी के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित कर सकता है| क्योंकि प्रार्थी अवैध खनन का विरोध करता है| इस कारण उपरोक्त प्रशांत चौधरी से प्रार्थी के जीवन को जान माल का खतरा बना हुआ है| इस कारण उक्त प्रशांत चौधरी के विरुद्ध प्रार्थी को उद्रयापित करने उसे माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड में प्रस्तुत जनहित याचिका संख्या 63/ 22 को वापस लेने हेतु दबाव बनाने तथा अपराधिक अभित्रास के संबंध में उक्त प्रशांत चौधरी के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें इस आशय का एक प्रार्थना पत्र दिनांक 13,6,2023 को राम सिंह पुत्र श्री नारायण राम निवासी ग्राम अमिया पोस्ट अमृतपुर जिला नैनीताल द्वारा थाना भीमताल में देकर अपनी जान माल की सुरक्षा एवं खनन माफिया प्रशांत चौधरी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है इसके साथ ही याचिकाकर्ता द्वारा माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड में खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमे की पैरवी के लिए सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।