पीलीभीत। शहर के कुसुम अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत
*पीलीभीत। शहर के कुसुम अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत*
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*
महिला की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम फुलेरा निवासी वृंदावन की 30 वर्षीय पुत्री माया देवी का विवाह वर्ष 2015 में सदर कोतवाली क्षेत्र सिविल लाइन नॉर्थ निवासी अमन से हुआ था बताया जाता है कि बुधवार मृतक महिला के ससुराल डिलीवरी के लिए कुसुम अस्पताल लेकर गए जहां महिला ने बच्चे को दिया कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के परिजन चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने व अस्पताल में तजुर्बे कार डॉक्टरों का ना होने का आरोप लगा रहे हैं। बरहा हाल सुनगढ़ी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी जगत सिंह ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का स्पष्ट कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। मृतक महिला के परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।यह कोई पहला मामला नहीं है पूर्व में भी कुसुम अस्पताल सुर्खियों में रह चुका है।लगभग 6 माह पूर्व भी डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर तमाम अधिकारियों ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी। बताया जा रहा है कि यह अस्पताल किसी बड़े नेता के संरक्षण में चल रहा है जबकि अस्पताल में अनगिनत मौतें हो चुकी हैं लेकिन आज तक इस अस्पताल पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकी है l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952