थाना समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनीं जन शिकायतें*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

शनिवार सुबह जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं एसपी अतुल शर्मा थाना जहानाबाद पहुंचे.. उन्होंने थाने में पहुंचकर थाना समाधान दिवस रजिस्टर का मुआयना किया।



इसके बाद थाने में मौजूद फरियादियों की समस्याओं को सुना.. अधिकारियों के सामने कुल 11 शिकायतें पत्र आए। जिनमें से एक का ही मौके पर निस्तारण हो सका..शेष 10 शिकायती पत्र के निस्तारण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। लगभग 1 घंटे रुकने के बाद दोनों अधिकारी वहां से चले गए।इसके बाद डीएम, एसपी दोपहर 12बजे सदर कोतवाली पहुंचे.. अधिकारियों ने थाना समाधान दिवस का रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए पुरानी शिकायतों को क्रॉस चेक किया। यहां मौजूद जन शिकायतों को सुनने के बाद समाधान दिवस में मौजूद राजस्व कर्मियों और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए .अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, सीओ सिटी अंशु जैन ने थाना सुनगढ़ी पहुंचकर जन शिकायतें सुनी इसके अलावा गजरौला, अमरिया,न्यूरिया, बरखेड़ा,बीसलपुर,बिलसंडा, ड्यूरिया, माधोटांडा, पूरनपुर, हजारा और सेहरामऊ उत्तरी थाने में भी जन शिकायतें सुनी गईं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*