आज़ाद समाज पार्टी के समस्त पद अधिकारी एवं कार्कर्ताओं ने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी की समर्थित प्रत्याशी उजमा पत्नी आदिल रशीद को तन मन धन से सहयोग देकर भारी बहुमत से विजई बनाने का काम करेंगे।
अनीता देवी
बहेडी आज दिनांक 07/05/2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी के समक्ष आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय ऐडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद जी के निर्देश पर बहेड़ी नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती उजमा पत्नी आदिल रशीद के चुनाव निशान जीप को आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) का समर्थन घोषित किया गया। सभी पद अधिकारीयों का स्वागत बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी व आदिल रशीद साहब ने फूल मालाओं से किया।
आज़ाद समाज पार्टी के समस्त पद अधिकारी एवं कार्कर्ताओं ने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी की समर्थित प्रत्याशी उजमा पत्नी आदिल रशीद को तन मन धन से सहयोग देकर भारी बहुमत से विजई बनाने का काम करेंगे।
आज़ाद समाज पार्टी के नेतागण जो समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समर्थन देने आए उनके नाम इस प्रकार हैं-
महमूद अंसारी विधानसभा अध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी, वसीम अंसारी नगर अध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी, विधान सभा अध्यक्ष आकाश सागर, संजय कुमार सागर विधान सभा उपाध्यक्ष भीम आर्मी, अनिल कुमार सागर विधान सभा प्रभारी भीम आर्मी, जीवन कुमार रावण ब्लॉक अध्यक्ष दमखोदा, शमीम अंसारी भीम आर्मी विधान सभा महासचिव, प्रेम गौतम, नेक पाल सागर जाजूनगर, लाखनसिंह सागर वार्ड नं 13 बहेड़ी, भारत वीर सागर, जयपाल सागर, दिनेश पाल सागर, अनुज कुमार सागर, किशन लाल सागर, करन सागर, जितेंद्र सागर, पकंज सागर, अंकित सागर, रोहित बाल्मीकि आदि
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य डॉ, ब्रह्मस्वरूप सागर, नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी, हरस्वरूप मौर्य, विधानसभा महासचिव हाशिम अली, नासिर शम्स , गौरव मौर्य, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952