समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नसरीन अंसारी एवं वरिष्ठ सपा नेता नफीस अहमद अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ विभिन्न बस्तियों, मार्गों में जोरशोर से जनसम्पर्क कर शहर के विकास के नाम पर मतदान की अपील की।*
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*
वरिष्ठ सपा नेता नफीस अहमद अंसारी ने सपा प्रत्याशी के साथ शहर के मोहल्ला अशरफ खां, भूरे खां, पिंक सिटी, आवास विकास, काशीराम कालोनी, आम वाले मियां के मजार के पास, पक्का बाग, हशमत नगर सहित अन्य स्थानों पर मतदाताओं से जनसंवाद कर आगामी ग्यारह मई को होने वाले निकाय चुनाव में चेयरमैन पद की सपा प्रत्याशी नसरीन अंसारी के पक्ष में मतदान का आव्हान किया। जनसम्पर्क के दौरान उनहोने कहा कि भाजपा के पास स्थानीय प्रत्याशी तो था ही नही बलकि अपनी कमजोरी भांप बाहरी नेताओं की फौज भी बुला रखी मगर जनता अबकी नही मानने वाली। उनहोने कहा कि भाजपा अपने प्रचार के साथ कुछ डमी प्रत्याशियों का प्रचार भी करा रही है। उनहोने जनता से वाद किया कि जनता के आपार जनसमर्थने जीतने के बाद शहर के विकास में कोई कमी नही रखेंगे। जनसम्पर्क के दौरान जनता ने जगह जगह उनका स्वागत भी किया।
उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष जगवेद सिंह जग्गा, लोकसभा क्षेत्र के सह प्रभारी यूसुफ कादरी, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव, वरिष्ठ सपा नेता बालकराम सागर, नरेन्द्र मिश्रा कट्टर, डा. राममूर्ति गंगवार, काशीराम सरोज, महेश पटेल, मुजाहिद इस्लाम खां, सैय्यद आसिफ अली कादरी, अमित पाठक, असलम जावेद अंसारी, शरद जायसवाल, अकबर अहमद अंसारी, कमलेश परिहार, इम्तियाज अल्वी, डिम्पल गौड़, तसलीम खां, विशाल बाल्मीकि, जिया उल इस्लाम, धर्मेन्द्र गौतम, मीना दीक्षित, आशीष सिंह चैहान, हैदर जाफरी, अजीम मंसूरी, आफाक मलिक, जमीर खां, , अशरफ मंसूरी, फुन्दन खां, नवेद सैफी, विरासत अंसारी, तसलीम शम्सी, हसीब सलमानी, असलम अंसारी, शानू सहित काफी संख्या में सपा नेताओं ने भी जनसम्पर्क किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952