नगर पालिका परिषद पीलीभीत के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने शहर की चेयरमैन प्रत्याशी नसरीन अंसारी के मुख्य चुनाव कार्यालय पर बैठक कर अपनी चुनाव रणनीति बनाई।*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा की अध्यक्षता में हुई चुनाव संचालन समिति की बैठक में सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों से राय मश्वरा कर जीत के मंत्र पर रणनीति तैयार की गई।



बूथ से लेकर मोहल्लों व प्रत्येक वार्ड की समीक्षा के साथ चुनावी सफलता के लिए चुनावी प्रबंधन, चुनाव संचालन, तालमेल, प्रचार, प्रसार व अन्य चुनावी व्यवस्थाओं पर बारीकी से चर्चा के साथ जीत का मूलमंत्र दिया गया। इस दौरान सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों से मतदाताओं तक बेहतर पहुंच की जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। 

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जगवेद सिंह जग्गा, सह लोकसभा प्रभारी यूसुफ कादरी,   पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद सिह यादव, वरिष्ठ सपा नेता बालकराम सागर, नरेन्द्र मिश्रा कट्टर, डा. राममूर्ति गंगवार, महेश पटेल, अंशुल गौरव सिंह, शरद जायसवाल, आशीष यादव, विशाल बालमीकि, हरनाम सिंह यादव, सुरेश वर्मा, सैय्यद आसिफ अली कादरी,  तसलीम खां, जमीर खां, अकबर अहमद अंसारी, फैजान अली खां, इम्तियाज अल्वी, जिया उल इस्लाम फैज शाह खां, आसिफ खां, हसीन मंसूरी, अजहर उसमानी, आफाक मलिक, शहजाद शम्सी, शुएब अली, सलमान मलिक, शब्बू खां, फैसल खां, हामिद शम्सी, विरासत अंसारी, तस्लीम शम्सी सहित काफी संख्या में सपा नेता, कार्यकर्ता व समर्थन शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना