नगर पालिका परिषद पीलीभीत के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने शहर की चेयरमैन प्रत्याशी नसरीन अंसारी के मुख्य चुनाव कार्यालय पर बैठक कर अपनी चुनाव रणनीति बनाई।*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा की अध्यक्षता में हुई चुनाव संचालन समिति की बैठक में सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों से राय मश्वरा कर जीत के मंत्र पर रणनीति तैयार की गई।



बूथ से लेकर मोहल्लों व प्रत्येक वार्ड की समीक्षा के साथ चुनावी सफलता के लिए चुनावी प्रबंधन, चुनाव संचालन, तालमेल, प्रचार, प्रसार व अन्य चुनावी व्यवस्थाओं पर बारीकी से चर्चा के साथ जीत का मूलमंत्र दिया गया। इस दौरान सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों से मतदाताओं तक बेहतर पहुंच की जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। 

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जगवेद सिंह जग्गा, सह लोकसभा प्रभारी यूसुफ कादरी,   पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद सिह यादव, वरिष्ठ सपा नेता बालकराम सागर, नरेन्द्र मिश्रा कट्टर, डा. राममूर्ति गंगवार, महेश पटेल, अंशुल गौरव सिंह, शरद जायसवाल, आशीष यादव, विशाल बालमीकि, हरनाम सिंह यादव, सुरेश वर्मा, सैय्यद आसिफ अली कादरी,  तसलीम खां, जमीर खां, अकबर अहमद अंसारी, फैजान अली खां, इम्तियाज अल्वी, जिया उल इस्लाम फैज शाह खां, आसिफ खां, हसीन मंसूरी, अजहर उसमानी, आफाक मलिक, शहजाद शम्सी, शुएब अली, सलमान मलिक, शब्बू खां, फैसल खां, हामिद शम्सी, विरासत अंसारी, तस्लीम शम्सी सहित काफी संख्या में सपा नेता, कार्यकर्ता व समर्थन शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया