नगरीय निकाय निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जोनल/सेक्टर मजिस्टेटों के साथ पुलिस लाईन में हुई बैठक सम्पन्न।*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस के जोनल/सेक्टर मजिस्टेटों के साथ बैठक पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल/सेक्टर मजिस्टेटों व पुलिस बल को निर्देश दिये कि जिनकी ड्यूटी मतदान में लगी है, वह प्रातः 9ः00 बजे अपनी अपनी रवानगी स्थल पर पहुॅचे। उन्होंने कहा कि सभी टीम भावना के साथ कार्य करते हुये निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि पीठासीन के बिना अनुमति के कोई भी सुरक्षा कर्मी मतदान कमरे के अन्दर प्रवेश न करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर किसी भी मतदाता को शस्त्र के साथ प्रवेश न दिया जाये। इसके साथ ही साथ बैलेट बाॅक्स सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के उपरान्त बैलेट बाॅक्स को सुरक्षित लाना आप सभी की भी जिम्मेदारी है। मतदान केन्द्र पर महिला व पुरूष की अलग अलग लाईन लगाकर मतदान कराया जाये जिससे कि किसी प्रकार बाधा न उत्पन्न हो। इसके साथ ही पोलिंग एजेन्टों को कमरे अन्दर प्रवेश न दिया जाये। 






इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्टेट, सीओ सिटी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, पीओ डूडा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेट उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*