पीलीभीत आरटीओ द्वारा चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान, तीन गाड़ियां की सीज एवं 11 के विरुद्ध की गई चालान की कार्यवाही l*

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*



एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पीलीभीत बीसलपुर मार्ग पर अपूर्ण प्रपत्रों एवं टैक्स बकाया, फिटनेस समाप्त होने पर भी वाहन संचालित किए जाने के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चेकिंग कार्यवाही की गई l चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP25ET0025 जिसकी फिटनेस एवं टैक्स तीन माह से बकाया था, वाहन संख्या UP25DT6490 जिसका टैक्स जनवरी से बकाया था, वाहन संख्या UP26T4657 जिसकी फिटनेस  और इंश्योरेंस समाप्त पाये गये एवं वाहन संख्या UK04CB2083 जिसका परमिट फेल पाया गया, इन वाहनों के साथ कुल तीन वाहनों को आसाम चौकी एवं जिरौनिया चौकी में सीज किया गया तथा 11 वाहनों को विभिन्न अभियोगों जैसे फिटनेस समाप्त, कर बकाया, परमिट समाप्त इत्यादि में चालान की कार्यवाही की गई l इस कार्यवाही से मार्ग पर अपूर्ण प्रपत्रों के साथ वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

पीलीभीत समाजसेवी नफीस अहमद अंसारी नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रबल दावेदार ने आज अपने कार्यालय पर होने वाले चुनाव पर लोगों के साथ चर्चा की!