पीलीभीत आरटीओ द्वारा चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान, तीन गाड़ियां की सीज एवं 11 के विरुद्ध की गई चालान की कार्यवाही l*

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*



एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पीलीभीत बीसलपुर मार्ग पर अपूर्ण प्रपत्रों एवं टैक्स बकाया, फिटनेस समाप्त होने पर भी वाहन संचालित किए जाने के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चेकिंग कार्यवाही की गई l चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP25ET0025 जिसकी फिटनेस एवं टैक्स तीन माह से बकाया था, वाहन संख्या UP25DT6490 जिसका टैक्स जनवरी से बकाया था, वाहन संख्या UP26T4657 जिसकी फिटनेस  और इंश्योरेंस समाप्त पाये गये एवं वाहन संख्या UK04CB2083 जिसका परमिट फेल पाया गया, इन वाहनों के साथ कुल तीन वाहनों को आसाम चौकी एवं जिरौनिया चौकी में सीज किया गया तथा 11 वाहनों को विभिन्न अभियोगों जैसे फिटनेस समाप्त, कर बकाया, परमिट समाप्त इत्यादि में चालान की कार्यवाही की गई l इस कार्यवाही से मार्ग पर अपूर्ण प्रपत्रों के साथ वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट