पी0सी0मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली एवं पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, जनपद पीलीभीत स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों के साथ नगर निकाय चुनाव 2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कृत कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयेः-*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

आज दिनॉंक 03 मई 2023 को पी0सी0मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली एवं राकेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, जनपद पीलीभीत स्थित सभागार में जनपद पीलीभीत के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा कर निम्न दिशा-निर्देश दिये गयेः-





1- जनपद पीलीभीत में दिनॉंक 11 मई 2023(द्वितीय चरण) में नगर निकाय चुनाव-2023 होना प्रस्तावित है, जिसको सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्व में ही कार्ययोजना तैयार कर ली जाये एवं  चुनाव आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाये।


2- चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक/वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये।


3- जनपद प्रयागराज की घटना के दृष्टिगत पुलिस गस्त / अभिसूचना इकाईयों की सतर्कता बढा दी जाये ।


4- अन्तर्राज्यीय/ अन्तर्जनपदीय बॉर्डर पर सतर्क दृष्टि रखते हुये प्रभावी चौकिंग प्रारम्भ कर दी जाये। इन सभी बैरियरों पर संचार माध्यमों की व्यवस्था भी कर ली जाये।


5- मतदान/ त्यौहार के दिन  डायल 112 के वाहनों का रूट चार्ट एवं उनकी डियूटी के स्थान को चिन्हित कर लिया जाये।


6-चुनाव ड्यूटी में गैर जनपद से आने वाली पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण कर उनके रहने /बिजली/ पानी एवं शौचालय की व्यवस्था का उचित प्रबंध कर लिया जाए।  पुलिस बल की जिस क्षेत्र में ड्यूटी लगी है उसी क्षेत्र में ठहरने की व्यवस्था की जाये।


7- शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र को समय से कार्यवाही करते हुए जमा करा लिया जाये ।


8- संवेदनशील मतदान केन्दों की ड्रोन कैमरों से निगरानी करने की व्यवस्था की जाये।


9- नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये।


10- सभी पीआरवी/ पब्लिक क्लस्टर मोबाइल को रूट का भ्रमण करा कर ब्रीफ किया जाये। सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा सभी पोलिंग बूथों का भौतिक निरीक्षण कर लिया जाये तथा मतदान केन्द्रों पर प्रकाश व चार पहिया गाड़ी पहुॅंचने की व्यवस्था को पूर्व में ही चौक कर लिया जाये।


11- हिस्ट्रीशीटरों व आपराधिक इतिहास वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाये।


12- जनपदों में प्रतिदिन अभियान चलाकर माननीय न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू का तामीला कराया जायें।


13- दंगा निरोधक उपकरणों को चौक कर लिया जाये तथा सभी पुलिस वाहनों में दंगा निरोधक उपकरण का वितरण कर दिया जाये।


14- महिला पुलिस बल के ठहरने की उचित व्यवस्था की जाये।


15- आगामी त्यौहार ईद एवं परशुराम जयंती के दृष्टिगत धर्मगुरुओं, पीस कमेटी एवं संभ्रांत व्यक्तियों की मीटिंग कर ली जाये।


16- पूर्व से निर्धारित किये गये स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किये जाये, काई नई परम्परा नही पड़ने दी जाये।

17- प्रत्येक शुक्रवार को सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी भी पुलिस लाइन में परेड में सम्मिलित हो।

18- सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सतर्क दृष्टि रखी जाये ता सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाली छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल कार्यवाही अमल में लायी जाये। इसक साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये।

इसके उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ड्रमण्ड राजकी इण्टर कॉलेज में बनाये गये मतदान स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को प्रकाश, पेयजल आदि भौतिक सुविधाओं एवं चार पहिया वाहन के आवागमन हेतु व्यापक व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना