बहन बेटियों बेटों की शिक्षा का अर्थ जन्म से मरते दम तक इल्म हासिल करना होता है-गादरे*

 राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज पुर्व कमेला हापुड़ रोड मेरठ में प्रवेश पर हंगामा*


मेरठ:-राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज पूर्व कमेला जाकिर हुसैन कालोनी हापुड़ रोड मेरठ में प्रवेश कराने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी कार्यकर्ताओं और अभिभावकों का हंगामा।







राष्ट्रपिता बाबा ज्योतिबा फुले जयंती के शुभ अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज अभिभावकों की समस्या सुनकर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने कहा कि हमारे प्यारे नबी ने 1445 साल पहले कहा था कि पैदा होने से इंसान को मरते दम तक इल्म हासिल करते रहना चाहिए। इस बात को राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले ने शिक्षा की नींव रखी उंच-नीच की व्यवस्था खत्म करने में मुस्लिम समुदाय के बाबा उस्मान शेख ने अपनी जमीन देकर और उनकी बहन मां फातिमा शेख ने रुढ़िवादी व्यवस्था का डटकर सामना किया था। बाबा फूले जयंती के अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया। उपजिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन में बताया कि कॉलेज द्वारा छठी क्लास नाइंथ क्लास में एडमिशन फॉर्म नहीं दिए जा रहे हैं और अभिभावकों के साथ बदसलूकी से पेश आ रहे हैं। अध्यापिकाओं को समझाया जाए, कॉलेज के आसपास बन रहे कूडाघर को रोका जाए, नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों और कर्मचारियों की भीड़ को रोका जाए। वहां आसपास कॉलेज की छात्राओं के आवागमन में बढ़ रही मुश्किलों को रोका जाए। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा मदद कराई जाए। कॉलेज में अध्यापिकाओं और स्टाफ बढ़ाया जाए। कॉलेज में अधूरी पड़ी बिल्डिंग को पूरा कराया जाए। पास में ही नगर निगम की पुराने कमेले की खाली पड़ी जगह में प्राइमरी स्कूल और एक स्नातक स्तर का डिग्री कॉलेज भी बनाया जाए। 



आदि मांगों को लेकर राजुद्दीन गादरे समरीन सैफी, हाजी नूर, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आरिफ, छत्रपाल जाटव, एडवोकेट संगीता राहुल, राकेश जाटव, एडवोकेट सरिता, एडवोकेट राहुल एडवोकेट, रियासत अली, मोहम्मद आरिफ सूरजभान, एडवोकेट रवीश, अनीस अहमद, सैयद अख्तर अली, मौलाना जिब्रील, सिराज रहमान, मौलाना हलीम, मौजूद रहे। अपरजिलाधिकारी ने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया कि प्रवेश फार्म दें और समस्याओ को हल कराएं।

 समरीन नाज़ ने कहा कि इस समस्या को हल करने का शासन और प्रशासन का मामला है आज मलिन बस्तियों में शिक्षा को लेकर जो शिक्षा पाने की आज अलख जगी है और आज शासन प्रशासन सुविधा के नाम पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा दिलाशा देकर लोगों को गुमराह कर रही है। बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाजी अतीक अहमद वार्ड 86 के भावी प्रत्याशी समरीन नाज़ सैफी आर डी गादरे एडवोकेट सरिता, शबनम सैफी, एडवोकेट राहुल, सुमैला राजपूत,  एडवोकेट रियासत अली, गुलशन सैफी, एडवोकेट रवीश, अलीमुद्दीन, श्रीमती जेनब, मो राशिद, जियाउद्दीन, मोहम्मद इकबाल, इस्तकार, अमीर अहमद, गुलफाम रियाजुद्दीन मोहम्मद इरफान मोहम्मद फारूक सदीक अब्दुल कादिर कयूम मुजफ्फर युसूफ जहीरूद्दीन राबिया सादिया अनम अकरम आसमा इकरा अक्सा अल्फिशा काजल अबूजर शहरीन शबनूर आदि ने समस्या का निबटारे की मांग की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना