पीलीभीत नगर पालिका चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सुहेलदेव समाज पार्टी के दावेदारों ने कराया नामांकन*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पीलीभीत जिलाध्यक्ष कैफ रजा ने  बताया की   आज दिनांक 24 अप्रैल 23 को नगर पंचायत नूरिया हुसैनपुर से नुजहत ने अध्यक्ष पद का नामांकन कराया और 12  सभासद प्रत्याशी का भी नामांकन कराया और नूरिया हुसैनपुर के  लोगों ने बड़ी संख्या में लगभग 300 लोगों ने सुभासपा पार्टी की सदस्य ली और नगर पालिका परिषद


पीलीभीत से वार्ड नंबर 24 से शकील को प्रत्याशी बनाया और नगर पंचायत पकड़िया नौगमा वार्ड नंबर 6 नसीम खान को प्रत्याशी बनाया जिलाध्यक्ष ने कहा सुभासपा। का उददेश्य सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करवाना गरीबों का फ्री इलाज करवाना  एक समान अनिवार्य एवं  फ्री शिक्षा दिलाना

जाति जनगणना करवाना गरीबों का बिजली का बिल माफ करवाना और कहां समाजवादी पार्टी मुसलमानों की खुली दुश्मन है आज पूरे प्रदेश के मुसलमानों ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ दिया है  मौजूद रहे अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नासिर शाह खान निहाल अहमद मतलूब शिवम सैनी सोनी बी अंजुम नसीम जहां

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*