पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बीसलपुर एवं पूरनपुर मार्ग पर चलाया चेकिंग अभियान*

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*




पीलीभीत में चेकिंग अभियान के दौरान विभिन्न अभियोगों में वाहनों के विरुद्ध सीज एवं चालान की कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत मार्ग पर संचालित हो रहे वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए वाहनों के प्रपत्र एवं वाहनों की निर्धारित क्षमता अनुसार ले जाए जा रहे माल के वजन इत्यादि की जांच की गई चेकिंग में दो वाहन ओवरलोड पाए गए जिनके विरुद्ध थाना बीसलपुर में सीज की कार्यवाही करते हुए उन पर क्रमशः 43000 एवं ₹88000 जुर्माना प्रशमित किया गया l इसी प्रकार एक ओवरलोड वाहन जिस पर मार्ग कर भी बकाया था को थाना गजरौला में सीज करते हुए उस पर ₹76000 एवं वर्ष 2020 से फिटनेस समाप्त एक टाटा विंगर वाहन निर्धारित 22 सीटर क्षमता के सापेक्ष 35 सवारी लेकर रुपैडीहा से पंजाब  संचालित होते पाई गई इस वाहन को भी थाना गजरौला में सीज करते हुए इस पर ₹45000 शमन शुल्क प्रशमित किया गया l

साथ ही मार्ग कर बकाया, फिटनेस एवं परमिट समाप्त संचालित हो रहे 3 वाहनों  एवं निर्धारित वाहन स्टैंड के अन्यत्र नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ी करके सवारी भरने के अभियोग में 5 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई l इस प्रकार चेकिंग कार्यवाही में चार वाहनों को सीज एवं आठ वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए ₹273000 प्रशमन शुल्क प्रशमित किया गया l एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश भर में दिनांक 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के मध्य चलने वाले विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध वाहन स्टैंड एवं नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।