मरहूम वालिद की दुआ। बेटी की कविता

 मरहूम वालिद की दुआ। बेटी की कविता


वो कहते थे,

तू सबसे हंसी है, तू सबसे अलग है।

मेरी बेटी तू दुनिया में आई है मेरे लिए।

वरना तेरी जगह फलक है।

तेरी जो उनगली है खिलती कमल की कलियां, महकेंगी तेरे दम से

मेरे दरवाजो की गलियां।

वो कहते थे ... मेरी बेटी.. .वरना.

तेरी इज्जत पे कभी आंच ना आए।

तेरा बिगडे मुकद्दर तो भी तू न डगमगाये

जरूरत पडे से आसमान को झुकना

वो कहते थे,तू खेले हमेंशा खुशियों की रंगरलिया ये है मेरे वालिद

की बातिया रूलाती है मुझको यादों में अखिन्या।

ये सच है आई थी तुम्हारे लिए।

पता था किसको, की हम दोनो की जगह तो अलग है।

वो कहते थे.... मेरी बेटी.....वरना....


इशरा नाज़

पिता - अब्दुल कय्यूम

बहेडी, फरीदपुर


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।