मरहूम वालिद की दुआ। बेटी की कविता

 मरहूम वालिद की दुआ। बेटी की कविता


वो कहते थे,

तू सबसे हंसी है, तू सबसे अलग है।

मेरी बेटी तू दुनिया में आई है मेरे लिए।

वरना तेरी जगह फलक है।

तेरी जो उनगली है खिलती कमल की कलियां, महकेंगी तेरे दम से

मेरे दरवाजो की गलियां।

वो कहते थे ... मेरी बेटी.. .वरना.

तेरी इज्जत पे कभी आंच ना आए।

तेरा बिगडे मुकद्दर तो भी तू न डगमगाये

जरूरत पडे से आसमान को झुकना

वो कहते थे,तू खेले हमेंशा खुशियों की रंगरलिया ये है मेरे वालिद

की बातिया रूलाती है मुझको यादों में अखिन्या।

ये सच है आई थी तुम्हारे लिए।

पता था किसको, की हम दोनो की जगह तो अलग है।

वो कहते थे.... मेरी बेटी.....वरना....


इशरा नाज़

पिता - अब्दुल कय्यूम

बहेडी, फरीदपुर


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना