सम्मानित मतदाताओ, प्रबुद्ध नागरिक बुद्धिजीवी पत्रकार बंधु और मा जनप्रतिनिधि ।
💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐
चुनाव स्थानीय निकाय, नगर पालिका, नगर निगम का है हमे अपनी स्थानीय समस्याओं शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाओं, साफ़ सफ़ाई, सुनिश्चित जल निकासी, जल भराव से मुक्ती,प्रयावरण सुरक्षा, प्रदूषण मुक्ति, खेल कूद की सुविधाओ के विकास, संपर्क मार्गो और सुरक्षित आवागमन, सुरक्षित स्थानीय बाजार, सुरक्षित आटो रिक्शा बस स्टैंड स्थानीय परिवहन सुविधाओ, कूड़ा निस्तारण, जल निकासी के लिए ले आउट प्लान और बिना उक्त सुविधाओ के नगर पालिका नगर निकायों द्वारा जल कर, ग्रह कर, यूजर टेक्स, कॉरपोरेट टैक्स की बिना रोज़गार, व्यापारिक सुविधाओ के वर्गफुट के हिसाब से मनमानी कंपनी राज की तरह बीजेपी राज में टैक्स वसूली पर भाजपा और कार्यकर्ताओं की चुप्पी साधने पर सोच विचार कर राजनेतिक गुलामी से मुक्त होकर ?? अपना योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव करना है? नकि
बटोले बाज, छपास के मनोरोगी,राजनेतिक गुलामो का?
जागरूक मतदताओ का जनप्रतिनिधियों से सीधा सवाल है?
सवाल स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से है? मोदी जी योगी जी और अन्य पार्टियो के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताओ से नही?
आप नगर अध्यक्ष/पार्षद सदस्य चुनाव क्यू लड़ रहे हैं, क्या करेगे?
सतारूढ़ पार्टियों से भी सीधा सवाल है?
कहां है विकास ?
कैसा होता है ?
विकास का सपना दिखाकर बिना नगरीय विकास की मानवीय सुविधाओ के विकास के नगर पालिका परिषद लोनी मे केवल टैक्स के नाम पर जबरिया वसूली क्यू कर रही है? बिना जल निकासी, शिक्षा ,चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं ,पर्यावरण और प्रदूषण से सुरक्षा, साफ सफाई के टैक्स के नाम पर मनमानी लूट क्यू मचाए है?
नगर पालिका ने गांव, स्लम कॉलोनी और विकसित कॉलोनियों का टैक्स स्लैब अलग अलग क्यू नहीं बनाया है? सबसे समान टैक्स वसूली का मनमाना पैमाना तानाशाही पूर्ण है, जबकि नगर पालिका एक्ट और संविधान के हिसाब से गांव और गरीब स्लम बस्तियों के क्षेत्रों को टैक्स स्लैब में छूट प्राप्त होती है? स्पेशल कंपोनेंट प्लान के माध्यम से दलित मलिन बस्तियों की घोषणा कर उनका सुनिश्चित विकास क्यों नहीं किया जा रहा है।
????????????????????
लोनी में जल निकासी के नाम पर केवल सरकारी धन की लूट हुई है? बीजेपी के मोदी जी और योगी जी के राज में नाले और नालियों का निर्माण अनियोजित तरीके से खुलेआम घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर किया गया है?
नाले नालियों के निर्माण के आधार पर जल निकासी और विकास कार्यों के नाम पर गांव कॉलोनियों का गड्ढा करण हुआ है ?
जल स्रोत और तालाबों में नगर पालिका द्वारा कूड़ा डालकर डंपिंग ग्राउंड बना दिए गए हैं? आखिर पानी जाए कहा? नाले और नालियों में?
केवल नेता अधिकारी और ठेकेदारों का विकास हुआ है लोनी वासियों, कॉलोनी वासियों के मकान गड्ढों में तब्दील होकर गांव कॉलोनी मैं खाली प्लॉटों जल इकट्ठा होकर उनमें गड्ढों का विकास हुआ है?
गांव कॉलोनी वासियों का पानी नाले और नालियों में जमा है जल निकासी का पानी कहां जाए? जल निकासी के नाम पर केवल जनता के साथ धोका है? जल निकासी के लिए नाले नालियों और सड़क खडंजो आदि का निमार्ण मे कॉलोनियों में लेआउट प्लान का कोई सुनिश्चित प्लान नहीं है नाले और नालियां खरंजा निर्माण के नाम पर लगातार ऊंचे हो रहे हैं? नगरपालिका का टैक्स बदस्तूर बढ़ता जा रहा है और कॉलोनी वासियों के मकान गड्ढों में तब्दील होकर जलभराव के स्रोत बन रहे हैं पुनर्निर्माण के नाम पर मकान लगातार बिक बिक कर छोटे हो रहे हैं ? बिना ले आउट प्लान नाले नालियों सीवरेज सिस्टम के विकास के नाम पर सरकारी धन की लूट मची है सीवर सिस्टम है कहा? सीवरेज सिस्टम ब्लॉक है? सीवरेज सिस्टम ओवरफ्लो होकर अनीस शिविरों से निकलकर गलियों में भर रहा है संक्रमण फैल रहा है संक्रमित बीमारियों का नगरपालिका स्रोत बन रही है?
कैसा विकास कैसी जल निकासी?
विकास के नाम पर केवल अखबारी तमाशा है?
जल निकासी ना होने से चारों ओर तमाशा है?
लोनी के निर्माणाधीन सीएचसी आज तक चालू नहीं हुई ?
लोनी के नवनिर्मित दोनों सरकारी इंटर कॉलेज में आज तक एडमिशन प्रारंभ नहीं हुए ?
लोनी में नवनिर्मित डिग्री कॉलेज आज तक चालू नहीं हुए ?
लोनी की विशाल आबादी के लिए आज तक कोई हॉस्पिटल नहीं बना?
लोनी में कोई भी सामुदायिक विकास, लाइब्रेरी कॉन्फ्रेंस हॉल आदि भवन क्यों नहीं है?
लोनी में खेलकूद की सुविधाओं के लिए स्टेडियम क्यों नहीं है लोनी में स्वास्थ्य विभाग के लिए ओपन जिम आदि की सरकारी सुविधाएं क्यों नहीं है?
पीएचसी सीएचसी और हॉस्पिटल का फर्क तो जनप्रतिनिधियों को पता होगा?
लोनी में सरकारी शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं और पर्यावरण प्रदूषण की स्थिति बहुत दयनीय है, सोचनीय है नरकीय है?
लोनी में शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर प्राइवेट स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल लूट मचाए हैं? गरीब आदमी बगैर इलाज के दम तोड़ रहे हैं??????
सम्मानित मतदाता ,प्रबुद्ध नागरिक, बुद्धिजीवी और पत्रकार बंधु राजनीतिक बंधनों से मुक्त होकर सवाल जरूर पूछें न कि खुद सवाल बन जाएं?
👉👉✍️✍️✍️✍️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952