समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बहुत ही धूम धाम से मनाई गई

Report by: Anita Devi 

आज दिनांक 14/04/2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बहुत ही धूम धाम से मनाई गई जिस में भारी संख्या में लोग शामिल हुए 





    बाबा साहब की जयंती में आए लोगों को संबोधित करते हुए दमखोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान जी ने कहा कि बाबा साहब ने समता समानता शिक्षा स्वतंत्रता का अधिकार दिया आज समाज का हर वर्ग जाति समुदाय भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का ऋणी है हमें उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना होगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा और तरक्की करेगा आज भाजपा सरकार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा बनाए गए संविधान और लोकतंत्र को ख़त्म करना चाहती है समावादी पार्टी बी जे पी  के इन खतरनाक मंसूबों को कामयाब नही होने देगी और हर मोर्चे पर इसका डटकर मुकाबला करेगी

    ज़िला पंचायत सदस्य डॉ, ब्रह्मस्वरूप सागर ने कहा बाबा साहब ने केवल कुछ जाति या वर्ग के नहीं भारत के सभी धर्मों एवं जाति समुदाय के लोगों के लिए काम किया इसी लिए समाजवादी पार्टी गांवों कस्बों और महानगरों में बाबा साहब की जयंती मना रही है

      समाजवादी पार्टी के नि, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने मतदान करने एवं रोज़गार, संपत्ति को सुरक्षित रखने का अधिकार दिया आज देश को ज़रूरत है कि हम सभी बाबा साहब के आदर्शों और पद चिन्हों पर चलें तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा

   इस मौके पर नि, ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, गंगा राम मौर्य, नि, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी, हर स्वरूप मौर्य, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, नि, विधानसभा महासचिव हाशिम अली, चन्द्र सेन मौर्य, राजू मौर्य, प्रमोद गंगवार, भजन लाल मौर्य, अजय पाल मौर्य, बबलू मौर्य,रामौतार मौर्य, जय सिंह जाटव, मनोज जाटव, जमना प्रसाद जाटव, जयवीर सिंह जाटव, सोमपाल सागर, चेतराम सागर, लाल सिंह बौद्ध जी, हरीश प्रधान जी, हरपाल सागर, कमल सागर, राधय श्याम सागर, सूरज पाल सागर, हिमांशु सागर, अरमान सिंह बेलदार, आकाश गुर्जर, नि, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम, असलम खां, नावेद खां, शकील कुरैशी, व नि, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया