थाना बहेड़ी क्षेत्र में लगातार चोरों के हौसले बुलंद हैं।
Anita Devi
थाना बहेड़ी क्षेत्र में लगातार चोरों के हौसले बुलंद हैं। घटना मोहल्ला अब्बास नगर के राशिद पुत्र बदलू के साथ घटित हुई राशिद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है,कि वह सोमवार की रात को तरावीह के
नमाज के बाद सो गए और जब लगभग रात के 2:00 बजे सहरी के लिए उठे तो उन्होंने देखा की उनके घर में जो नगदी और जेवर का बक्सा है, वह नहीं है। इतना देखते ही उनके होश खराब हो गए।आनन-फानन में उन्होंने बक्से की तलाश करना शुरू कर दी।मोहल्ले में बक्सा तलाश करने के दौरान खाली बक्सा उनके मोहल्ले के ही शेर मोहम्मद के घर के पीछे खाली प्लाट में पड़ा मिला बक्से में कुछ भी नहीं था। राशिद ने बताया कि उस बक्से में लगभग ₹100000 एक गुल्लक और उनकी पत्नी के 2 तोले सोने के जेवर थे और लगभग आधा किलो
चांदी के जेवर थे। इतना सामान लूट जाने के बाद राशिद के होश फाख्ता है। उन्होंने कहा कि चोर आगे भी किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाने आए हैं अब देखना यह है, कि एक पीड़ित पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है।पुलिस कितनी जल्दी पीड़ित के सामान को बरामद करती है और पीड़ित की आशंका को दूर करती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952