बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने देवहा नदी के पिचिंग निर्माण का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास विभागीय अधिकारी रहे मौजूद!*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*



बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने बरसात के मौसम में देवहा नदी में बाढ़ आने से हजारों एकड़ कृषि भूमि पर खड़ी फसलें तबाह हो जाती है विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने बाढ़ की विभीषिका से ग्रामीणों को छुटकारा दिलाने के लिए गाँव रायपुर और मथुडांडी में शासन स्तर से पिचिंग निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलवाई हैl शासन से निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने के पश्चात लोकप्रिय विधायक स्वामी प्रवक्ता खुद गाँव मथुडांडी और रायपुर में होने बाले पिचिंग निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया भूमि पूजन कार्यक्रम में विभागीय


अधिकारियों के अलावा रायपुर ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह, कुंवर पाल सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, संजीव कुमार, नवनीत सिंह तथा मथुडांडी में ग्राम प्रधान देवी राम, सुरेन्द्र कुमार वर्मा हंसपाल  लालता प्रसाद लोधी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे! वही ग्रामीणों ने बताया कि विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद के अथक प्रयासों से हम लोगो की फसलें बर्बाद नहीं होंगी और बाढ़ की समस्या से इस बार छुटकारा मिल जाएगा!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*