पीलीभीत थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के छतरी चौराहे पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटना*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*





मोहन कुमार वर्मा सरकारी लाइनमैन गैस चौराहा विद्युत शिकायत केंद्र पर कार्यरत है, दिनांक 31 मार्च 2023 को समय रात्रि लगभग 11:35 बजे अपने संविदा कर्मचारी सोनू पुत्र ओम प्रकाश जो इसी केंद्र पर कार्यरत है, यह दोनों 33 के.वी. लाइन सरकारी जिला अस्पताल का ब्रेक डाउन होने पर पेट्रोलिंग करते हुए आ रहे थे कि छतरी चौराहे पर यह दोनों लाइन चेक करने के लिए रुके थे कि इसी समय हर्षित चौधरी निवासी सुभाष नगर थाना कोतवाली पीलीभीत अपने दो दोस्तों के साथ पहले से यहां मौजूद था, मोहन कुमार वर्मा का आरोप है कि हर्षिता व उसके दोनों दोस्तों ने हमें देखकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया और कहने लगे कि बिजली वाले कामकाज तो कुछ करते नहीं है और वेतन हराम का लेते हैं, जब मोहन कुमार वर्मा ने इसका विरोध किया तो हर्षित ने अपने साथियों के साथ मार पिटाई शुरू कर दी और धमकी देने लगा कि अगर किसी को इस घटना के बारे में किसी को बताया तो तुम्हें फिर मारेंगे, यह दोनों बिजली विभाग के कर्मचारी इस घटना से भयभीत हैं l

पुलिस ने हर्षित चौधरी व दोनों दोस्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।