सांसद वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे, लगोरी खेड़ा क्षेत्र व जहानाबाद में लोगों से जन संवाद किया*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*




दो दिवसीय जनपद दौरे पर शनिवार को पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने ललौरीखेड़ा ब्लॉक के ग्राम बार नवादा, कंजानाथ पट्टी व जहानाबाद देहात में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में अपने संबोधन में कहा कि जनप्रतिनिधि मालिक नहीं जनता के सेवक होते हैं और यही असली लोकतंत्र है और इसी से हमारे देश को मजबूती मिलेगी तभी देश तरक्की करेगा और लोग खुशहाल होंगे। 

     उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति जातिवाद, क्षेत्रवाद और धर्मवाद पर नहीं है उनकी राजनीति राष्ट्र भक्ति पर खड़ी है और हमारे देश का झंडा तभी ऊंचा होगा जब हर हिंदुस्तानी का हाथ मजबूत होगा। बोले कि जब हमारा देश की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी और चहुमुखी विकास होगा तभी घर घर खुशहाली आएगी।

      उन्होंने संविदा कर्मियों के स्थायीकरण और उनके उचित वेतन का एक बार फिर मुद्दा उठाया। कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता वह उनकी आवाज उठाते रहेंगे। इसके बाद सांसद वरुण गांधी ने ग्राम गौरीदान में अपने कार्यकर्ता धर्मवीर गंगवार के घर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

       सुबह में सांसद वरुण गांधी के ज़िले में प्रवेश करने पर खमरिया पुल पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने शंकर सॉल्वेंट पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और विकास कार्यों पर चर्चा की।

     इस दौरान प्रमुख रूप से सांसद सचिव कमलकान्त, दीपक पाण्डेय, रुपेश गंगवार , अमित गंगवार, राधे गंगवार, राजेश गंगवार , गुड्डू गंगवार , सतीश गुप्ता, रतनदीप सिंह , नरेन्द्र राठौर , राहुल गंगवार, भूपराम, हरिओम राठौर आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना