राजीव अग्रवाल उर्फ टी0टी0 समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने सपा के जिलाध्यक्ष पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

नफीस अहमद बोले कि स्वयं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके हित मे टिकट दिया है

पीलीभीत। राजीव अग्रवाल उर्फ़ टी0टी0 का कहना है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने समाजवादी पार्टी को बेचने का काम किया है l 2022 के चुनाव में 2 विधानसभाओं के टिकटों का सौदा मेरे सामने किया गया एक का पच्चीस लाख में दूसरी का पन्द्रह लाख में मुझे इस डील की पूर्ण जानकारी है, मैं इसका साक्षी रहा, मेरे मौन रहने का कारण ये रहा कि जिलाध्यक्ष द्वारा मेरे सामने डील करते समय शीर्ष नेताओं को पैसा भेजने का वास्ता दिया गया, हालांकि पीलीभीत जिले की चारों विधानसभाओं के टिकट किसी और व्यक्ति के माध्यम से हुऐ इसकी भी मुझे पूर्ण जानकारी है एक टिकट मेरे द्वरा पैरवी करने के बाद हुआ, उसके बाद भी जिलाध्यक्ष ने दबाब बनाकर उस प्रत्याशी से पैसा लिया, और इसके बाद अब नगर निकाय चुनाव में पैसे के कारण पार्टी के हित का ध्यान में ना रखते हुए सिर्फ और सिर्फ अपने स्वार्थों की पूर्ति हेतू पार्टी को धरातल में पहुचाने का काम किया है l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया