दरगाह हजरत सैयद जलालुद्दीन ग़ाजी़ बाबा रहमतुल्लाह अलेह का तीन रोजा उर्स बड़ी शान ओ शौकत के साथ कोविड अस्पताल परिसर बरेली में परंपरागत तरीके से मनाया गया|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 


केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की ओर से पार्टी के यूपी प्रभारी नदीम इकबाल ने गुलपोशी और चादर पेश कर देश में शांति और भाईचारे की दुआ की|

बरेली,दरगाह हजरत सैयद जलालुद्दीन ग़ाज़ी बाबा रहमतुल्ला अलेह का तीन रोजा उर्स शव्वाल की 23,24,25 को 300 बैड कोविड अस्पताल  स्थित दरगाह शरीफ में मनाया जाता रहा है इस बार भी हजरत सैयद जलालुद्दीन ग़ाज़ी बाबा का उर्स 16 मार्च से शुरू होकर आज 18 मार्च को बाद नमाज जोहर 1:38 पर कुल शरीफ की रस्म के साथ संपन्न हुआ| दरगाह के सज्जादा कमेटी के सदर खादिम सूफी अजीज अली ने बताया कि बाबा की दरगाह 3 सौ 50 साल पुरानी दरगाह है|

 सन 18 सौ 73 में मानसिक चिकित्सालय बनने के बाद दरगाह की देखभाल का कार्य मानसिक चिकित्सालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा द्वारा किया जाता रहा,अब 300 बैड काअस्पताल बनने के बाद दरगाह कमेटी के लोग दरगाह की देखभाल और उर्स का इंतजाम करते हैं, बाबा की दरगाह पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोग आते हैं| और फै़ज़याब होते हैं, आज बाबा के तीन रोजा़ उर्स के कुल शरीफ में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की इस मौके पर अकीदतमंदों ने गुलपोशी और चादर पोशी की आज चादर पोशी और गुलपोशी करने वालों में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए, वही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की ओर से पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी समाजसेवी नदीम इकबाल ने चादर पोशी कर खि़राजे अकीदत पेश किया|
 इस दौरान दरगाह शरीफ के मीडिया प्रभारी सैयद शाहरुख अली, सलमान खान पत्रकार, दिलशाद अंसारी,मोहम्मद कासिम, सहित दरगाह कमेटी के सभी जिम्मेदार मौजूद रहे| दरगाह हजरत सैयद जलालुद्दीन गाजी बाबा पर चादर पोशी के बाद आरपीआई के उत्तर प्रदेश प्रभारी समाजसेवी नदीम इकबाल ने मुल्क में अमन शांति भाईचारे और तरक्की के लिए दुआएं मांगी चादर पोशी और कुल शरीफ में शिरकत के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए दरगाह शरीफ के खादिम सूफी अजीज अली के साथ ही केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले जी की ओर से चादर पोशी करने आए पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी नदीम इकबाल ने पत्रकारों को बताया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना