खिरिया बाग के आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को भेजा पत्र

 जब जनप्रतिधि कह रहे हैं की किसानों को परेशान न किया जाए तो परियोजना रद्द करने का शासनादेश जारी किया जाए

खिरिया बाग, आजमगढ़ 28 मार्च 2023. खिरिया बाग में 167 वें दिन धरना जारी रहा. धरनारत किसानों मजदूरों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को पत्र भेजकर कहा कि उनके पक्ष में जनप्रतिनिधि भी कह रहें हैं तो शासन द्वारा लिखित रूप से परियोजना रद्द कर दी जाए.


जिलाधिकारी आजमगढ़ से कहा कि जब आप खुद भी कह चुके हैं की योजना स्थगित की जाती है तो वहीं विधायक, सांसद भी कह रहे कि विस्तारीकरण के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है. आपके कहे अनुसार उनकी मांग पर परियोजना रद्द हो सकती है तो ऐसे में आप इन परिस्थितियों से शासन को अवगत कराकर हमारी बात पंहुचाए की शासनादेश जारी किया जाए की हवाई पट्टी विस्तारीकरण की जो परियोजना है उसे रद्द किया जाए. हम किसान मजदूर पिछले 5 माह से अधिक समय से खिरिया बाग, जमुआ, मंदुरी में धरने पर बैठे हैं.

पत्र में कहा है कि 2 फरवरी 2023 को जिलाधिकारी कार्यालय आजमगढ़ में खिरिया बाग में धरने पर बैठे हम किसानों मजदूरों से वार्ता के दौरान हवाई पट्टी विस्तारीकरण परियोजना रद्द करने के सवाल पर आपने कहा कि आप विधायक या सांसद नहीं हैं जिनके कहने पर परियोजना रद्द कि जा सके. हमने मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सांसद और आजमगढ़ के विधायकों से आपके कहे अनुसार मांग की कि वो परियोजना रद्द करने की हमारी मांग के समर्थन में मांग करें. हमारी मांग के अनुसार नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में 23 फरवरी 2023 को कहा कि किसानों को परेशान किया जा रहा है, नोटिस, नोटिफिकेशन, बजट कुछ नहीं है. वहीं सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने भी कहा की मुख्यमंत्री ने कहा है की परियोजना रोक दी जाए किसानों के विरोध को देखते हुए एयरपोर्ट नहीं बनाया जाएगा.

धरने को रामनयन यादव, रामकुमार यादव, दुखहरन राम, राजीव यादव, राम शबद निषाद, मटरू ने धरने को संबोधित किया. धरने की अध्यक्षता अशोक यादव और संचालन नीलम ने किया.


द्वारा

रामनयन यादव

अध्यक्ष,जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा,आजमगढ़।

मो.नं.9935503059

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया