पीलीभीत सांसद वरुण गांधी के आग्रह पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए बीसलपुर स्टेशन के पास हो रहे कोयला उतार को बंद करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

बीसलपुर कोयला डिपो कों बंद कराने तथा रेलवे अंडरपास में आए दिन भर  रहे पानी की समस्या के संबंध में क्षेत्रवासियों ने सांसद वरुण गांधी को अवगत कराया था। बीसलपुर दौरे पर आए सांसद वरुण गांधी ने कोयला डिपो का निरिक्षण कर लोगो की समस्याएं जानने के बाद उन्होंने डीएम व संबंधित रेल अधिकारियों से भी वार्ता की थी।  


        सांसद ने दिल्ली पहुंचने के बाद रेल मंत्री को भी पत्र लिख कर पूरे मामले से अवगत कराया था और जनहित में इसे बंद करने का आग्रह किया था। सांसद ने पत्र में कहा था कि कोयला उतार होने की वजह से कोयले की धूल हवा में उड़ने से लोगों के घरों में जा रही है। मकनों की छतें काली होने के साथ ही घर में मौजूद बुजर्ग व बच्चे अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।सांसद की पैरवी के बाद रेलवे अफसरों ने मौका मुआयना कर क्षेत्रीय लोगों से वार्ता की थी। इस दौरान बीसलपुर क्षेत्र की जनता निरंतर सांसद के सपर्क में रही। 

       सांसद वरुण गांधी के प्रयास के बाद अब लोगों को समस्या से निजात मिल गई है। कोयला डिपो में कोयला गाडी उतरना बंद कर दिया गया है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है और सांसद की प्रशंसा हो रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*