बदलते मौसम में वायरल फीवर के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के कारण 70% लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं| डॉक्टर आसिफ रजा़
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,
बदलते मौसम के कारण विगत सप्ताह से लोगों में वायरल के मरीजों की संख्या में व्यापक बढ़ोतरी हुई है|
बरेली, ताजुशरिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर कय्यूम खांन बाबू राजा व डाक्टर आसिफ़ रजा़ ने कहा कि बरेली में मौसम के उतार चढ़ाव से वायरल फीवर के मरीजों की इन दिनो इलाके के मोहल्लों में क्लीनिक व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों व स्वास्थ्य केंद्रों में भीड़ उमड़ती नजर आ रही है। दरअसल पिछले आठ दिनो से इलाके मे वायरल बुखार का प्रकोप बढने लगा है ।
मौसम मे हो रहे उतार चढ़ाव के कारण वायरल फीवर ने तेजी से अपने पैर पसार लिए है। वायरल फ्लू का प्रकोप बढ़ने से 100 से 150 मरीज हर रोज इलाके की हर डिस्पेंसरी व मोहल्लों के क्लीनिकों मे उपचार कराने के लिए पहुंच रहे है। बदलते मौसम के कारण विगत सप्ताह से मरीजों की संख्या मे व्यापक बढोतरी हुई है। यह वायरल फीवर बच्चे , जवान व बुजुर्गों को तेजी से अपनी चपेट मे ले रहा है।डाक्टर आसिफ़ रजा़ ने बताया कि बुखार की चपेट मे आने वाले रोगियो को सर्दी खांसी व गले मे तेज दर्द की परेशानी होती है और
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952