किसानों का सम्मान करो या किसानों को फांसी दो मंडोला योजना विहार के किसानों की मांग

 प्रेस विज्ञप्ति

 किसान सत्याग्रह आंदोलन

  मंडोला गाजियाबाद 

मान्यवर आज दिनांक 17/3/2023 को मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसान योजना के सैक्टर छः में चल रहे निर्माण कार्यों को बंद कराकर तीन दिन से वही पर डटे हुए है परिषद के अधिकारियों ने किसानों पर मुकदमे दर्ज कराकर आंदोलन को चिंगारी देने का काम किया है आज किसानों ने अपने धरना स्थल पर फांसी के फंदे बनाकर प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं कर सकती तो उन्हे सामूहिक फांसी देने का फरमान जारी करे । फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर गांधीवादी सत्याग्रह आंदोलन कर रहे पीड़ित किसानों की आवाज दबाने से काम नहीं चलेगा । धरने पर लगे फांसी के फंदे हटवाने के लिए एसीपी रजनीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ किसानों के धरने पर पहुंचे और धरनारत किसानों से फंदे हटाने के लिए निवेदन किया लेकिन किसानों ने उनको नही हटाया । 


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने छः गांव की 2614 एकड़ जमीन का अधिग्रहण मंडोला विहार आवासीय योजना के लिए किया था योजना से प्रभावित मंडोला,नानू,पंचलोक, अगरोला,नवादा, मिलक बामला आदि गांव के किसान अपनी अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 से दिए जाने व प्रभावित सभी किसानों को 10% विकसित भूखंड दिए जाने आदि मांगो को दिसंबर 2016 से लगातार धरने पर बैठकर करते आ रहे हैं गत सात वर्षो में किसानों की मांगो पर कोई सहमति नही बनने से नाराज किसानों ने योजना में सभी निर्माण कार्यो को बंद करा दिया है ।वर्तमान में किसानों के धरने का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा किया जा रहा है जिसके चलते किसान भाकियू के सभी कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 20 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर पर होने वाली किसान महापंचायत में मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसान भारी संख्या में पैदल मार्च करते हुए दिल्ली कूच करेंगे । 

आज धरने पर सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित रहे।


नीरज त्यागी

9811605124

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*