खीरी लखीमपुर के खजुरिया में हुए प्रीमियम लिग क्रिकेट मैच का हुआ समापन । खजुरिया टीम रही विजेता गोविन्द नगर उपविजेता टीम|


बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए खजुरिया से हमारे संवाददाता कुतुबुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट, 

मुख्य अतिथि प्रभुनाथ प्रधान ने विजेता टीम खजुरिया के कप्तान सचिन खरवार को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया|

 लखीमपुर,खजुरिया मे हो रहे प्रीमियम लिग क्रिकेट मैच का आज दिनाँक 12.2.2023 को समापन हो गया । फाइनल मैच गोविन्द नगर V/S खजुरिया के बीच खेला गया । गोविन्द नगर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 123 रन बनाकर खजुरिया टीम के सामने 124 रन का लक्ष्य दिया जिसको खजुरिया टीम ने 14 ओवर में 6 विकेट खो कर 124 रन का लक्ष्य पार कर विजय हासिल कर लिया ।





इस तरह खजुरिया विजेता टीम रही तथा उपविजेता गोविन्द नगर की टीम रही । क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि भानपुरी कालोनी ( खजुरिया ) ग्राम सभा के प्रधान श्री प्रभुनाथ जी रहे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कुतबुद्दीन अन्सारी, लखीमपुर अधिवक्ता संघ के गर्वनिंग काउसिंल कनिष्ठ प्रदीप कुमार यादव एवम प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खजुरिया के फार्मासिस्ट पद पर तैनात संजीत सिंह सचान रहे । मुख्य अतिथि श्री प्रभुनाथ जी ने विजेता टीम खजुरिया के कप्तान सचिन खरवार को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया साथ ही उप विजेता टीम गोविन्द नगर के कप्तान अखिलेश मौर्या को भी ट्राफी देकर पुरस्कृत किया । मैन ऑफ द मैच गोविन्द नगर टीम के विशाल रहे तथा मैन ऑफ द सीरिज हर्षित खरवार खजुरिया टीम से रहे । निर्णायक धीरज राय व अफताब अन्सारी रहे । पूरे मैच का कमेन्टरी अखिलेश शर्मा ने की तथा फाइनल मैच की कमेन्टरी अनिल मदेशिया व अखिलेश शर्मा ने की । मैच के आयोजक रजनीश आर्या, नीरज मिश्रा, आशुतोष कुमार, मोनू मौर्या, रमाशंकर मदेशिया, हरेराम शाहनी एवम राजू आर्या आदि लोगो रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया