मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की|

  बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए खटीमा से अफसाना की रिपोर्ट,

बनखंडी महादेव मंदिर में जिलाधिकारी युगल किशोर पन एसएससी मंजूनाथ टीसी उपस्थित है| 

खटीमा 18 फरवरी 2023–मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर चकरपुर, उधम सिंह नगर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने वनखंडी महादेव मंदिर में मेले का शुभारंभ भी किया।


इस अवसर पर मेले में उपस्थित उत्तराखंड वासियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्रदेश हित में चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के हितों के लिए काम कर रही है और सभी धर्मों के लोग अपने पर अपनी धार्मिक आस्थाओं के अनुसार स्वतंत्र रूप से मना रहे हैं यही सरकार की बड़ी उपलब्धि भी है|



इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट