अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन पीलीभीत में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण/समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत आज दिनांक 28 फरवरी 2023 को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली पी0सी0मीना द्वारा आगामी त्यौहारों होली एवं शब-ए-बरात के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा/अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव/समस्त क्षेत्राधिकारीगण/समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारियों के साथ



जनपद की कानून व्यवस्था एवं अपराध नियन्त्रण, विशेष अपराध(हत्या, लूट, डकैती एवं गैंगस्टर एक्ट) के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किये जाने की समीक्षा, निरोधात्मक(गुण्डा, गैंगस्टर, रा0सु0का0 व आबकारी अधिनिमय) कार्यवाही की 03 वर्षीय समीक्षा, लम्बित जांचों की समीक्षा, गौवध के अपराधों में नामजद एवं प्रकाश में आये अभियुक्तों के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्यवाही, आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं शासन/मुख्यालय/जोनल कार्यलय से प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध निस्तारण आदि के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की साथ ही छोटी से छोटी घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले