गुजरात के कांडला में रिछा के युवक की हुई मौत

अनीता देवी की रिपोर्ट


खबर बहेड़ी से है। बहेड़ी के कस्बा रिछा का मोहम्मद हलीम पुत्र फाजिल एक बरस पहले चावल का काम करने गुजरात के कांडला गया शुक्रवार की रात खाना खा कर लेटा था अचानक उल्टी आने लगी फाजिल के साथियों ने आनन-फानन में कांडला के एक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जब तक फाजिल की मौत हो गई थी परिवार वालों को सूचना दी तो परिवार में गम का माहौल छा गया कांडला चावल कंपनी मालिक ने पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने लिखित पढ़त से शव परिजनों के हवाले कर दिया अब देखना यह होगा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद युवक की मौत की वजह क्या होगी आपको बताते चलें मोहम्मद हलीम पुत्र फाजिल की उम्र लगभग 22 साल है जो पांच भाइयों में सबसे बड़ा था सूत्रों की माने तो युवक किसी भी प्रकार का कोई नशे का आदी नहीं था परिवार में सबसे मेहनती था और अपने परिवार को लेकर साथ चलता था

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया