आजाद समाज पार्टी काशीराम बदायूं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला अधिकारी बदायूं के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भेजा

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बदायूं से अकरम मियां की रिपोर्ट, 

जनपद बदायूँ में आज  दिनांक 13/02/2023 अंबेडकर पार्क  पर निम्नलिखित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ महामहिम राष्ट्रपति जी के संबोधन में  बदायूँ जिलाधिकारी महोदय जी  को ज्ञापन पत्र देकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम सफलता पूर्वक हुआ। ज्ञापन पत्र में हमारी मांगे निम्नलिखित थी। 


1- सरकार जातीय जनगणना कार्य

2- सामान्य वर्ग की तरह अन्य अन्य पिछड़े वर्ग के कमजोर लोगों को 27% आरक्षण के अतिरिक्त 15% आरक्षण और दिया जाए

3- अनुसूचित जाति जनजाति को भी साढे 22% पर्सेंट आरक्षण के अतिरिक्त 5% आरक्षण और दिया जाए

4- सरकारी ठेकों में भी अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को आरक्षण दिया जाए

5- भूमिहीन लोगों को सरकार के द्वारा दिए गए पट्टे की भूमि पर अभिलंब कब्जा दिलाया जाए।  



मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहे, मा. संजीव सागर जी, प्रदेश सचिव आसपा, मा. राजेंद्र गुर्जर जी जॉन प्रभारी मुरादाबाद व बरेली मण्डल आसपा,समीर सागर जी बरेली मण्डल उपाध्यक्ष आसपा, मा. तमीम उद्दीन उर्फ़ बाबू चौधरी जी ज़िला अध्यक्ष जनपद बदायूँ आसपा, एड. विकास बाबू जी बरेली मण्डल संयोजक भीम आर्मी, राय सिंह सागर जी बरेली मण्डल संघठन सचिव भीम आर्मी, एड. प्रताप सिंह उर्फ़ जे पी सागर जी ज़िला संयोजक बदायूँ भीम आर्मी, आकाश बरेली मण्डल मिडिया प्रभारी भीम आर्मी, सौरभ भारतीय जिला संयोजक पीलीभीत भीम आर्मी, निर्देश सागर, अवनेश सागर, धीरपाल जी, मुन्ना लाल, रविंद्र सागर, शेरा भाई, हर्ष मसीह, प्रदीप सागर, सतीश सागर, अनमोल सागर, सतेंद्र सागर, चन्द्र प्रकाश, राजा बाबू, मनोहर सागर, सुशील सागर,अंकित सागर, अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन मे उपस्थित हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।