मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के 6 नए थाने 20 चौकियों का लोकार्पण सोमवार को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया|

 रिपोर्ट, हनीफ रजा़

चंपावत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के 6 नए थाने 20 चौकियों का लोकार्पण सोमवार को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में  किया गया। वर्चुअली आयोजित कार्यक्रम में  चंपावत बाराकोट की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी भी शामिल है। बाराकोट में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर


जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, स्थानीय जन प्रतिनिधि आदि गणमान्य लोगों द्वारा  नई रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चूवली प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यहा पुलिस चौकी खुलने से आमजन को लाभ मिलेगा। कहा कि पुलिस सहजता के साथ मित्र पुलिस भाव से कार्य कर रही है आगे भी इसी भाव से कार्य करते रहेगी। उन्होंने कहा कि समाज में होने

वाले विभिन्न अपराधों के रोकथाम में कहीं न कहीं पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, जिससे होने वाले अपराधों में भी कमी आती है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपराधों पर लगाम लगाने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की तथा कहा कि पुलिस विभाग जनपद में अपराधों के विरुद्ध बेहतर कार्य कर रही है और बनबसा थाने को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जिसके लिए पुलिस विभाग बधाई का पात्र है।

        पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने कहा यहा पुलिस चौकी का खुलना बेहद खुशी की बात है। हम लगातार नशे के खिलाफ, साइबर अपराध, बेटियो की सुरक्षा जैसे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध बेहतर कार्य कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि अभी बाराकोट चौकी में एक चौकी इंचार्ज और 4 कांस्टेबल तैनात है और आवश्यकतानुसार स्टाफ में बढ़ोत्तरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी के लिए खतरा नहीं है, पुलिस मित्र की तरह कार्य कर मित्र पुलिस का नारा साकार करेगी। 

      इस अवसर पर पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगोली, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह,फर्त्याल, तहसीलदार विजय गोस्वामी, आरआई महेश चंद्रा, थानाध्यक्ष लोहाघाट मनीष खत्री, चौकी प्रभारी कुंदन बोहरा, विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश