उत्तराखंड के हल्द्वानी में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ महात्मा गांधी की पुण्य तिथि ( विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस ) पर कुष्ठ पखवाड़े (30 जनवरी से 13 फरवरी) का हुआ शुभारंभ|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए उत्तराखंड से हनीफ रज़ा की रिपोर्ट, 

                           उत्तराखंड, हल्द्वानी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर उत्तराखंड सविता प्रकोष्ठ के संचालन में नैनीताल जिले के कुष्ठ आश्रम हल्द्वानी में स्वच्छता अभियान, कुष्ठ रोगी एवम् दिव्यांगजनों का सम्मान, सामूहिक भोज,कुष्ठ  प्रभावित लोंगो को कम्बल एवम् दवा वितरण, चिकित्सकीय जांच , चिकित्सकों द्वारा कुष्ठ रोगी जागरूकता जानकरी व व्याख्यान से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

 मुख्य अतिथि एवम् कुष्ठ के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले डा.के सी तिवारी जी ने सक्षम कार्यकर्ताओं से व क्षेत्रीय जनों से तत्परता पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।उन्होंने प्रभावितों को किस तरह अपना रखरखाव करें इस पर भी जोर दिया। विशिष्ट अतिथि नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.मनोज काण्डपाल ने कुष्ठ आश्रम में आवश्यक सुविधाओं के साथ ही स्वच्छता संबधित निर्माण कार्य शीध्र  करने का आश्वासन दिया।सक्षम के प्रान्त संरक्षक डा. ललित उप्रेती जी द्वारा विस्तार से अपनी बातें रखी गई एवम् सक्षम कार्यकर्ताओं व आम जनता से कुष्ठ समूल उन्मूलन में अपनी सक्रिय सहभागिता का अनुरोध किया। सविता प्रकोष्ठ प्रान्त प्रमुख जयश्री भण्डारी जी ने बताया कुष्ठ पखवाड़ा 30 जनवरी से 13 फरवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में कुष्ठ आश्रमों में इसी तरह कार्यक्रम कर मनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि अब तीन फरवरी को कुष्ठ आश्रम लालकुंआ, जिला हरिद्वार, जिला देहरादून, जिला पौड़ी, जिला टिहरी,जिला चम्पावत आदि में इसी तरह के कार्यक्रम किये जाएगें।पखवाड़े का समापन 13 फरवरी को जिला उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हेगा।

    इससे पूर्व आज कुष्ठ आश्रम में स्वच्छता अभियान से  सक्षम कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.भागीरथी जोशी जी के प्रतिनिधियों ने कुष्ठ प्रभावितों जनों की चिकित्सकीय जांच की और उन्हें विभिन्न दवाईयां वितरित की । चंदन डायग्नोस्टिक (लैब) द्वारा दिव्यांग 50 प्रभावितजनों को कम्बल वितरित किए गए। क्षेत्र के समाज सेवी विजय बहादुर सिसोदिया जी ,भावना जी के सहयोग से कार्यक्रम में सामूहिक भोज का भी आयोजन हुआ। अब 2 फरवरी को 2 बजे से सी एम ओ के प्रतिनिधियों द्वारा कुष्ठ प्रभावितों की जांच की जाएगी। सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त जी ने इस सफल कार्यक्रम के लिए जिला नैनीताल के सक्षम कार्यकर्ताओं, सक्षम प्रान्तीय पदाधिकारियों,सविता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को एक जुटता से कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया एवम् आभार प्रकट किया।


सक्षम की जिला  प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती नीरा तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोंगो का अभिनन्दन करते हुए उनका आभार प्रकट किया।इस अवसर पर उक्त सम्मानित जनों के अलावा कुष्ठ आश्रम प्रमुख श्री सुमन पाठक जी  प्रान्तीय उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह रावत जी, प्रान्तीय सह कोषाध्यक्ष एस सी कपिल जी,सी म ओ नैनीताल के  प्रतिनिधिगण, चंदन डायग्नॉस्टिस के  श्रवण जी, भावना सिसोदिया जी, स्थानीय पार्षद मदन कश्यप जी , बबीता चन्दोला जी , जिला चम्पावत के संयोजक  हिम्मत सिंह जी ,उधमसिह नगर के जिला सचिव महेश पन्त जी,

उधमसिह नगर के जिला युवा सह प्रमुख जीवन राणा जी, नैनीताल जिले के संरक्षक डी के बल्यूटिया जी नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता जी, जिला सचिव लता पन्त जोशी जी, जिला सह सचिव जया जोशी जी,भुवन चन्द्र जोशी जी,सक्षम की सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमती तारा पाण्डेय जी,पीताम्बर जोशी जी आदि सहित बड़ी संख्या में कुष्ठ प्रभावितजन शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना