पीलीभीत थाना गजरौला पुलिस टीम ने अवैध शराब बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया


 पीलीभीत थाना गजरौला पुलिस टीम ने अवैध शराब बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया l

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l


पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर  के पर्यवेक्षण व आशुतोष रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक थाना गजरौला के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0  सदाकत अली द्वारा मय हमराहीयानों के तुलसीराम पुत्र पंचमलाल नि0 ग्राम पिपरिया भजा थाना गजरौला जनपद पीलीभीत को दो प्लास्टिक पिपियों में करीब 50-50 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम, व 100 लीटर लहन तथा शराब बनाने के उपकरणों सहित ग्राम पिपरिया भजा से समय करीब 09.55 बजे अवैध शराब का निष्कर्षण करते हुये गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना हाजा पर *मु0अ0सं0 46/23 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम* पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।



*गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1.व0उ0नि0 सदाकत अली  

2.हे0का0 392 कृष्ण कुमार

3.का0 648 हरिओम कुमार

4.का0 265 पुष्पेन्द्र कुमार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया