राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कमलेश यादव ने प्रदेशवासियों को दी लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कमलेश यादव ने सभी उत्तर प्रदेश वासियों को लोहड़ी एवं मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 13 जनवरी को लोहडी का त्यौहार मनाया जाता है ज्योतिष के अनुसार  14 जनवरी 2023 को लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है हर वर्ष मकर संक्रांति से 1 दिन पहले मनाया जाता है  इस वर्ष मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी 2023 के दिन मनाया जाएगा  14 जनवरी को लोहडी की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 8:57  है


लोहड़ी मनाने की बहुत सारी खास वजह होती हैं इस अवसर पर नई फसल की पूजा की जाती है लोहड़ी माता की पूजा होती है मुख्य रुप से सिक्स समुदाय लोहड़ी पर्व मनाते हैं 


मकर संक्रांति से पहली वाली रात को सूर्यास्त के बाद मनाया जाने वाला पर्व लोहाडी का अर्थ -ल( लकड़ी )+ओह (सूखे उपले)+ डी (रेवड़ी) इस पर्व के 20- 25 दिन पहले ही लोग लोहडी के लोकगीत गाकर लकड़ी और उपले इकट्ठे  करते हैं फिर एकत्रित की गई सामग्री को चौराहे- मोहल्ले के किसी खुले स्थान पर आग जलाते हैं


इस उत्सव को सिख  समाज बहुत ही जोश खरोश से मनाते हैं गोबर के उपलों की माला बनाकर मन्नत पूरी होने की खुशी में लोहड़ी के समय जलती हुई अग्नि में उन्हें भेंट किया जाता है इसे चरखा चढ़ाना कहते हैं


वैसे तो पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है लेकिन लोहड़ी उत्तर भारत का एक लोकप्रिय त्योहार है. इसे खास तौर पर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर मुख्य रूप से फसल की कटाई व बुवाई के  रूप में मनाया जाता है

लोहड़ी . खुशियों की सौगात देने वाला ये त्योहार हर किसी को बहुत पसंद होता है.  लोहड़ी मनाने वाले किसान इस दिन को अपने लिए नए साल की शुरुआत मानते हैं.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।