बरेली मुरादाबाद खण्ड स्नातक के एमएलसी प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव का नॉमिनेशन बरेली प्रभारी विधायक व पूर्व मंत्री अताउर्रहमान व अन्य नेतागणों की उपस्तिथि में हुआ।

 Report By: Anita Devi

बहेडी: आज बरेली मुरादाबाद खण्ड स्नातक के एमएलसी प्रत्याशी  शिव प्रताप सिंह यादव  का नॉमिनेशन बरेली  प्रभारी विधायक व पूर्व मंत्री अताउर्रहमान  व अन्य नेतागणों की उपस्तिथि में  हुआ।आज ही प्रभारी अता उर रहमान का जन्मदिन होने के उपलक्ष्य में पार्टी कार्यालय पर केक काटकर मिठाईयां बांटी गईं।





    इस मौके पर बहेड़ी विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां की अध्यक्षता में एक टीम नॉमिनेशन व पार्टी कार्यालय पर मीटिंग के दौरान उपस्थित रही। जिनमें नि•जिला उपाध्यक्ष चौ0 विजेंद्र सिंह, नि विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य,मो कामिल पूर्व चेयरमैन, नि फरीदपुर नगर अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद,जिला पंचायत सदस्य ब्रह्म स्वरूप सागर, जिला पंचायत सदस्य कमरुद्दीन सैफी, चौ विपिन, तीर्थ श्रीवास्तव मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया