समाज वादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह के नेतृत्व में आज किसानों के गन्ना बकाया भुगतान एवं गन्ना मूल्य घोषित करने को लेकर एक ज्ञापन दिया

अनीता देवी

  बहेडी(बरेली)समाज वादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह के नेतृत्व में आज किसानों के गन्ना बकाया भुगतान एवं गन्ना मूल्य घोषित करने को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बहेड़ी के द्वारा महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को  सौंपा गया।


 महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि 2021-22 में चुनावी वर्ष के कारण सितंबर 2021 में ही गन्ना मूल्य घोषित किया गया था। वर्तमान पिराई सत्र 2022- 23 लगभग आधा सीजन बीत चुका है। खेद का विषय है कि अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया। दूसरा सरकार ने घोषणा की थी कि गन्ना नियम के अनुसार गन्ना सप्लाई के 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जाएगा। और 2022 में किसानों की आय दोगुनी की जायेगी। केसर शुगर मिल बहेड़ी को लगभग 80 दिन पिराई करते हो गया जिसमें मात्र 7 दिन का भुगतान किया है जबकि 73 दिन का मूल्य लगभग रुपए 175 करोड बकाया है।

   समाजवादी पार्टी 118 बहेड़ी विधानसभा मांग करती है की गन्ना मूल्य तत्काल निर्धारित करके घोषित किया जाए। वर्तमान सीजन के बकाया गन्ना मूल्य ब्याज सहित लगभग 200 करोड़ का तत्काल भुगतान कराया जाए। आगे से गन्ना मूल्य का 14 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। महंगाई के कारण उत्पादन लागत को देखते हुए गन्ना मूल्य ₹450 प्रति कुंतल दुरुस्त किया जाए।


   इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला सचिव ठाकुर चंद्र पाल सिंह, चौधरी पुष्पेन्द्र सिंह,चौ. ओमवीर सिंह राठी, हाशिम अली,हर स्वरूप मौर्य, राकेश गंगवार, चंद्रसेन मौर्य, मास्टर रहीस अहमद, तीर्थ श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शर्मा, अमरपाल सिंह, इरशाद अली नेताजी, रामकिशोर गंगवार, नरेश गंगवार , नासिर खान,असलम भैया, इमरान रजा, अनूप पाण्डेय,मजहर खान, नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी विधानसभा मिडिया प्रभारी विजय दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया