थाना बीसलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 07 मोटरसाइकिलों को किया बरामद।
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत पवित्र मोहन त्रिपाठी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के पर्यवेक्षण में वर्तमान में मोटरसाइकिल चोर व अवैध शस्त्र की बरामदगी हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा खनंका चौकी पर दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व
वाहन के अभियुक्त गण 1.लवी उर्फ प्रिन्स जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल निवासी ग्राम खनंका उचसिया थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत, 2.पवन पुत्र राममूर्ति लाल निवासी ग्राम गुलैन्दा गोटिया थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत उपरोक्त को चैक करने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त दोनों अभियुक्त गण पीछे मुड़कर अपने को घिरा देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया,
जिसमें पुलिस पार्टी बाल बाल बची। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्त की मोटरसाइकिल चैक की गयी तो वह चोरी की पायी गयी, जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व 01 तमंचा 315 बोर जिसकी नाल मे एक खोखा कारतूस फसा हुआ, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद चाकू नाजायज के चौकी खनंका के पास से दिनांक 21 जनवरी 2023 को समय 17.10 बजे गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्त से पूछताछ करने पर 06 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल ग्राम खनंका व रोहनिया के बीच जंगल नदी क्षेत्र झाडियो से अभियुक्त गणों की निशादेही बरामद हुई । इनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अभियुक्त का नाम व पता-*
1. लवी उर्फ प्रिन्स जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल निवासी ग्राम खनंका उचसिया थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत
2. पवन पुत्र राममूर्ति लाल निवासी ग्राम गुलैन्दा गोटिया थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत *बरामदगी का विवरण-*
07 अदद मोटर साईकिल चोरी (01. न0 प्लेट UP 26 AE 2522 (सही नं0 UP 26 AB 8280 व तथा चैसिस नं0 MBLJAR160J9E25825 है) मेक सुपर स्पलैण्डर रंग काला लाल 2. मो0सा0 नं0 UP 26 AJ 1402 मेक स्पलैण्डर प्लस रंग काला 3. मो0सा0 न0 UP 31 BN 9688 मेक स्पलैण्डर प्लस रंग काला 4. मो0सा0 न0 UP 27 R 2416 मेक सी.डी. डीलेक्स पी.वी. 5. मो0सा0 न0 UP 27 AG 4673 मेक सुपर स्पलेण्डर रंग लाल नीला 6. मो0सा0 न0 UP 26 W 4852 मेक एच.एफ. डीलेक्स रंग काला लाल, 7. मो0सा0 बजाज प्लेटिना) , 01 तमंचा 315 बोर जिसकी नाल मे खोखा कारतूस फसा हुआ , 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर , 01 चाकू नाजायज
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नाम-*
1. प्र0नि0 प्रवीण कुमार
2. व0उ0नि0 गुरुदेव सिंह
3. उ0नि0 श्री ब्रजवीर सिंह
4. हे0का0 39 भईया लाल
5. हे0का0 153 विवेक बाबू शुक्ला
6. का0 310 निशान्त कुमार
7. का0 226 अंकित धामा
8. का0 1400 अनिल कुमार
9. का0 1523 अमर जावला
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952