पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा एएचटीयू/एसजेपीयू की मासिक समीक्षा बैठक की गयी l

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l

आज दिनांक 30 दिसंबर 2022 को   क्षेत्राधिकारी सदर  प्रतीक दहिया की अध्यक्षता में एएचटीयू / एसजेपीयू की मासिक समीक्षा बैठक पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष जनपद पीलीभीत में संपन्न हुई।


जिसमें जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रियंका वर्मा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिती पीलीभीत पूर्णिमा पांडे, सदस्य बाल कल्याण समिती सदस्य बबिता सक्सेना, डॉ पल्लवी सक्सेना सीएमओ कार्यालय, जनपद समन्वयक चाइल्ड लाइन पीलीभीत से निर्वाण सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसएसबी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू/एसजेपीयू जगत सिंह तथा समस्त थानों/ जीआरपी/आरपीएफ से आए बाल कल्याण पुलिस अधिकारियो ने प्रतिभाग किया । गोष्ठी में  महिलाओं, बच्चों विशेषकर पास्को एक्ट, जेजे एक्ट, बाल बिबाह आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई तथा हाल में चल रहा लैंगिक समानता के अभियान के बारे में भी चर्चा की गई व नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए जोर दिया गया। प्रतिभाग कर रहे संबंधित समस्त विभागों को समन्वय बनाकर बच्चों के हित में काम करने के लिए निर्देशित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।