खिरिया बाग आंदोलन की विधायकों-सांसदों से अपील- आगामी विधानसभा-लोकसभा सत्र में उठाएं एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर जमीन छीनने का सवाल

 विधायकों-सांसदों ने अगर सदन में सवाल नहीं उठाया तो उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा

खिरिया बाग, आज़मगढ़ 3 दिसंबर 2022. आज़मगढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से प्रभावित किसानों-मजदूरों ने जमीन-मकान बचाने के संदर्भ में विधायकों और सांसदों से अपील की कि पीड़ित किसानों-मजदूरों की आवाज़ आगामी विधानसभा-लोकसभा सत्र में सदन में उठाएं. 

वक्ताओं ने कहा कि विधायकों-सांसदों का नैतिक दायित्व है कि किसानों-मजदूरों की जमीन-मकान बचाने के लिए वो सदन में आवाज बुलंद करें. उन्होंने कहा कि अगर जन प्रतिनिधि इन सवालों को नहीं उठाते हैं तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है और वोट मांगने का कोई हक नहीं है. ये सवाल किसी पार्टी का सवाल नहीं किसानों-मजदूरों का सवाल है और किसानी-जवानी पर जिस सदन में बात न हो तो उस सदन को ठप किया जाए. विधायकों-सांसदों ने अगर सदन में सवाल नहीं उठाया तो उन्हें गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीणों ने जब सर्वे का विरोध यह कर किया कि जब जमीन नहीं देना चाहते तो सर्वे का क्या औचित्य है. इसके बाद भी बिना गांव में आए प्रशासन ने सर्वे कर दिया जो कि गैर कानूनी है. जमीन अधिग्रहण के नाम पर प्रशासन जो गैरकानूनी काम कर रहा है उसे सदन में विधायक और सांसद मजबूती से उठाएं.जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तहत गदनपुर हिच्छनपट्टी, जिगिना करमनपुर, जमुआ हरीराम, जमुआ जोलहा, हसनपुर, कादीपुर हरिकेश, जेहरा पिपरी, मंदुरी, बलदेव मंदुरी के ग्रामवासी 13 अक्टूबर 2022 से अनवरत खिरिया की बाग, जमुआ में धरने पर बैठे हैं. 52 दिनों से जमीन-मकान नहीं देंगे, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का मास्टर प्लान वापस लेने, 12-13 अक्टूबर के दिन और रात में सर्वे के नाम पर एसडीएम सगड़ी और अन्य राजस्व व पुलिसकर्मियों के द्वारा महिलाओं-बुजुर्गों के साथ हुए उत्पीड़न के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए धरने पर बैठे हैं. 

52 वें दिन धरने को किसान नेता रामकुमार यादव, दुखहरन राम, राजीव यादव, सृजन योगी आदियोग, रामराज, राजेन्द्र यादव, महेंद्र यादव, शशिकला, शकुंतला, सुनीता, उर्मिला, प्रवेश निषाद, विनय उपाध्याय, प्रेम ने संबोधित किया. धरने के संचालन नीलम ने किया.

रामनयन यादव- 9935503059 

राजीव यादव- 9452800752

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना