बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने किया भरतपुर कालौनी का भ्रमण!
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट
जनपद के लोकप्रिय विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने गाँव भरतपुर कालौनी में शेर के हमले में मृतक किसान परितोष हलदर के घर पहुंचे और उनके परिवार से मिलकर तहसील स्तर sdm से, और बनविभाग स्तर की योजना के अन्तर्गत धनराशि स्वीकृत कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए परितोष हलदर को जंगल में मजदूरी करते समय बाघ ने हमला कर दिया था जिसमें उसकी मौत हो गई स्वामी प्रवक्ता नंद ने शोकाकुल परिवार से मिलकर उनको सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया संकट की इस घड़ी में अपने विधायक का सहयोग पाकर परिवार के लोग भाभुक हो गए मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि आज तक ऐसा विधायक हमने नहीं देखा जो हर समय जनता के सुख दुःख में तैयार रहे स्वामी जी हमेशा जनता के सुख दुःख में तैयार रहते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952