सर्दी से राहत अभियान एक कोशिश -हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन कोशिश-

 सर्दी से राहत अभियान एक बेहतरीन कोशिश- अब्दुल रहमान


देश की राजधानी दिल्ली में इस बार बहुत सर्दी हो रही है,इस बार हो रहीं सर्दी से सबसे ज्यादा परेशान और इस सर्दी का असर गरीबों और बेघरों को होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने हर साल की तरह इस साल भी "सर्दी से राहत" कैंपेन चला रहा है।




हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन ( M.R.E.C) की तरफ से सर्दी से राहत  कैंपेन के द्वारा ये कोशिश कर रहा है की दिल्ली में ठंड से बेहाल गरीब, जरूरतमंद और बेघर लोगों को सर्दी से राहत देने की कोशिश कर रहा है। हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन ( M.R.E.C) अपनी ये मुहिम सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की मदद से दिल्ली के अलग अलग इलाकों में पहुंचा रहा है।

हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन ( M.R.E.C) और सोफिया एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी दिल्ली के अलग अलग इलाकों में जाकर कंबल बांटने का काम कर रहा हैं जिसके ज़रिए से उन लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है जो सर्दी से बचने का इंतजाम नहीं कर सकते हैं।

इस मुहिम में सीलमपुर विधानसभा के विधायक अब्दुल रहमान भी शामिल हुए उनका कहना है की "सर्दी में परेशान हाल लोगों की तादाद बढ़ जाती है और उन लोगों की जिम्मेदारी भी जो समाज में काम करते हैं,सोफिया एनजीओ और हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन ( M.R.E.C) की ये मुहिम काबिल ऐ तारीफ है और इस मुहिम में मेरा जो भी सहयोग होगा मैं ज़रूर दूंगा "

पिछले करीबन एक महीने में दिल्ली के सीलमपुर,
ब्रह्मपुरी,कर्दमपुरी, श्रीं राम कॉलोनी, सदर  बाजार,मुस्तफाबाद,जाफराबाद और शाहदरा जैसे इलाकों में अलग अलग स्थानों पर कंबल बांटे जाने का ये काम चल रहा है। सर्दी से राहत इस कैंपेन में सोफिया एनजीओ का साथ इलाके के जिम्मेदार लोग भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

सोफिया एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुहैल सैफी जी का कहना है कि " हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन ( M.R.E.C) के साथ मिलकर हम लोग कई सालों से ये काम कर रहे हैं मेरा ये मानना है की अगर हम एक घर में भी कंबल दे कर उन्हे सुकून दे पा रहे हैं तो ये बहुत बड़ा काम है और इस मुहिम से तो हम हजारों घरों तक पहुंच चुके हैं।

सोफिया एनजीओ इस कैंपेन के जरिए अब तक करीबन एक  हजार कंबल बांट दिए गए हैं और लगातार इनके बांटे जाने का कार्यक्रम अब भी चल रहा है और हजार लोग इस कैंपेन की वजह से सर्दी से राहत पा चुके हैं।
इस मोके पर दानिश अय्यूबी, सरफ़राज़ सैफी, अनिल जैन, नदीम, इकराम, पारवती, सुषमा, डॉली, रुबिया आदि मौजूद रहे  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया