जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न। 

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट


जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला सलाहकार समिति के सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिलाधिकारी निर्देश दिये गये कि जिन स्थान पर नवीन अल्ट्रासाउन्ड केन्द्र नही है, उन स्थानों पर नवीन अल्ट्रासाउन्ड केन्द्र हेतु अनुमति प्रदान की जाये यदि वह सभी शर्तों को पूर्ण करते हों। इसके साथ जिनका नवीनीकरण होना है उसे नवीनीकरण कर दिया जाये। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में Decoy operation  किया गया या नही के सम्बन्ध मंे एक सप्ताह के अन्दर अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान डॉ0 हरिदत्त नैमी नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी के द्वारा अवगत कराया गया कि अनुभव के आधार पर नवीन अल्ट्रासाउन्ड केन्द्र का पंजीकरण नहीं किया जा सकता है तथा केवल एम0डी0 व रेडियोलोजिस्ट को ही नवीन अल्ट्रासाउन्ड केन्द्र का ही पंजीकरण किया जायेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*