पीलीभीत प्रेमी युगल को लगा कि जब दोनों एक नहीं हो पाएंगे तो दोनों ने फांसी लगाकर जान दी

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

01 दिसंबर 2022 को ग्राम प्रधान श्री प्रेमपाल पुत्र  रामलाल निवासी ग्राम रूपपुर सैजना थाना न्यूरिया पीलीभीत ने थाना न्यूरिया पर लिखित सूचना दी कि उनके ग्राम सभा के ग्राम सैजनियां में श्रीकांत पुत्र स्व0 राजकुमार जोकि वर्तमान में निरंजन कुंज कॉलोनी, पीलीभीत में निवास करते हैं, के खाली पड़े घर के बरामदे में ग्राम सैजनियां निवासी 1.अरूण कुमार पुत्र  नरेश कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष व 2.कुमकुम पुत्री  राकेश कुमार, उम्र करीब 17 वर्ष, ने लिंटर के कुंडे में चुन्नी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है।


सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक पीलीभीत सहित अन्य उच्चाधिकारीगणों, स्थानीय पुलिस टीम एवं फील्ड यूनिट की टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया। मृतक व मृतका सजातीय हैं। परिवारीजनों व ग्रामवासियों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि मृतक व मृतका का एक-दूसरे से प्रेम-प्रसंग था व आज मृतक लड़के की लगन थी, कल बारात जानी थी। फील्ड यूनिट की टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन किया गया है। पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर मृतक व मृतका के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। चिकित्सकों के पैनल से वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जायेगा, जिसमें महिला चिकित्सक भी शामिल रहेंगीं। प्रथम दृष्टया प्रकरण प्रेम-प्रंसग होने के कारण आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है । सम्पूर्ण घटनाक्रम की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया