विधि पुस्तकालय की मांग को लेकर बहेड़ी बार एसोसिएशन का धरना आज 13 दिन भी जारी

Report By : Anita Devi

 बहेड़ी आज दिनांक 3011 2022 को बहेड़ी बार एसोसिएशन का धरना अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्ति कार्यालय के सामने 13 दिन भी जारी रहा बहेड़ीबार ने विधि पुस्तकालय के निर्माण को लेकर उसके जीर्णोद्धार के लिए जब पहल की थी तब उप जिलाधिकारी बहेड़ी ने विधि पुस्तकालय का जीर्णोद्धार ना करने की बात कही जिसके विरोध में बहेडी बार ने अपना अनिश्चितकालीन धरना जारी कर दिया जो आज 13 दिन भी पूर्ति कार्यालय के सामने जारी रहा और विधि



पुस्तकालय का निर्माण पूरा होने तक यह धरना जारी रहेगा आज के धरने को बार अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह भदौरिया महासचिव चयन पाल गंगवार कोषाध्यक्ष खड़क सिंह कमल सिंह साबिर रजा पीडी राठौर अरविंद कुमार इश्तियाक अहमद हरीश मौर्य ज्ञान सिंह गंगवार राजेंद्र मौर्य शिवचरण लाल हरजिंदर सिंह पातीराम गंगवार शकील राजा गुरबाज सिंह रामपाल राठौर रणधीर सिंह अवनीश भदौरिया भुवनेश कुमार मौर्या भूपेंद्र कुमार अशोक कुमार दिव्यांशु गुप्ता गोपीनाथ भारद्वाज बलदेव सिंह जीएस खारा प्रताप सिंह गंगवार मोहन स्वरूप श्यामाचरण गंगवार गोपीनाथ भारद्वाज आदि लोग ने सभा को संबोधित किया सभा की अध्यक्षता सुरेंद्र पाल सिंह भदौरिया बस संचालन हरदीप सिंह ने किया भवदीय चयन पाल गंगवार महासचिव बहेड़ी बरेली जिला बरेली

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह