विधि पुस्तकालय की मांग को लेकर बहेड़ी बार एसोसिएशन का धरना आज 13 दिन भी जारी

Report By : Anita Devi

 बहेड़ी आज दिनांक 3011 2022 को बहेड़ी बार एसोसिएशन का धरना अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्ति कार्यालय के सामने 13 दिन भी जारी रहा बहेड़ीबार ने विधि पुस्तकालय के निर्माण को लेकर उसके जीर्णोद्धार के लिए जब पहल की थी तब उप जिलाधिकारी बहेड़ी ने विधि पुस्तकालय का जीर्णोद्धार ना करने की बात कही जिसके विरोध में बहेडी बार ने अपना अनिश्चितकालीन धरना जारी कर दिया जो आज 13 दिन भी पूर्ति कार्यालय के सामने जारी रहा और विधि



पुस्तकालय का निर्माण पूरा होने तक यह धरना जारी रहेगा आज के धरने को बार अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह भदौरिया महासचिव चयन पाल गंगवार कोषाध्यक्ष खड़क सिंह कमल सिंह साबिर रजा पीडी राठौर अरविंद कुमार इश्तियाक अहमद हरीश मौर्य ज्ञान सिंह गंगवार राजेंद्र मौर्य शिवचरण लाल हरजिंदर सिंह पातीराम गंगवार शकील राजा गुरबाज सिंह रामपाल राठौर रणधीर सिंह अवनीश भदौरिया भुवनेश कुमार मौर्या भूपेंद्र कुमार अशोक कुमार दिव्यांशु गुप्ता गोपीनाथ भारद्वाज बलदेव सिंह जीएस खारा प्रताप सिंह गंगवार मोहन स्वरूप श्यामाचरण गंगवार गोपीनाथ भारद्वाज आदि लोग ने सभा को संबोधित किया सभा की अध्यक्षता सुरेंद्र पाल सिंह भदौरिया बस संचालन हरदीप सिंह ने किया भवदीय चयन पाल गंगवार महासचिव बहेड़ी बरेली जिला बरेली

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया