समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिवस पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर उनहे याद किया गया और अस्पतालों व वृद्धा आश्रम में फल वितरित किए गए।
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट
पीलीभीत वृद्धा सेवा आश्रम में सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा व वरिष्ट सपा नेता नफीस अहमद अंसारी ने फल वितरण किया।इसके अतिरिक्त वरिष्ठ सपा नेता मो. अजहर उसमानी व हाजी अशरफ उसमानी के नेतृत्व में स्व. मुलायम सिंह यादव जी को याद करते हुए सपा नेताओं ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों सहित जनता को फल वितरित किए।फल वितरण के दौरान सपा के वरिष्ठ नेता मो. अजहर उसमानी, हाजी अशरफ उसमानी, जिया उल इस्लमा (गुड्डू) सलमान उसमानी बाबी, पूर्व सभासद सै. मुनव्वर अली, तसलीम रजा शम्सी सहित काफी संख्या में नेता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952