खिरिया बाग में एसडीएम सगड़ी और सीओ पहुंचे, लखनऊ मार्च में न शामिल होने का दिया निर्देश

खिरिया बाग में आंदोलन कर रहे किसानों ने विधायकों-सांसदों से अपील की है कि हमारे सवाल को आगामी विधानसभा सत्र में उठाएं

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 नवम्बर को राजभवन मार्च में शामिल होंगे खिरिया बाग के किसान-मजदूर

खिरिया बाग, आज़मगढ़ 24 नवम्बर 2022. आज़मगढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से प्रभावित किसानों-मजदूरों ने जमीन-मकान बचाने के संदर्भ में विधायकों और सांसदों से अपील की कि पीड़ित किसानों-मजदूरों की आवाज़ आगामी विधानसभा सत्र में सदन में उठाएं. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 नवम्बर को राजभवन मार्च में शामिल होंगे 43 दिन से धरने पर बैठे किसान मजदूर.

वक्ताओं ने कहा कि विधायकों-सांसदों का नैतिक दायित्व है कि किसानों-मजदूरों की जमीन-मकान बचाने के लिए वो सदन में आवाज बुलंद करें. उन्होंने कहा कि अगर जन प्रतिनिधि इन सवालों को नहीं उठाते हैं तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है और वोट मांगने का कोई हक नहीं है. ये सवाल किसी पार्टी का सवाल नहीं किसानों-मजदूरों का सवाल है और किसानी-जवानी पर जिस सदन में बात न हो तो उस सदन को ठप किया जाए.

संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि 26 नवम्बर को राजभवन मार्च में आज़मगढ़ एयरपोर्ट के नाम पर जमीन-छीनने के खिलाफ चल रहे आंदोलन का मुद्दा उठाया जाएगा. 

जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तहत गदनपुर हिच्छनपट्टी, जिगिना करमनपुर, जमुआ हरीराम, जमुआ जोलहा, हसनपुर, कादीपुर हरिकेश, जेहरा पिपरी, मंदुरी, बलदेव मंदुरी के ग्रामवासी 13 अक्टूबर 2022 से अनवरत खिरिया की बाग, जमुआ में धरने पर बैठे हैं. आज 43 दिनों से हम जमीन-मकान नहीं देंगे, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का मास्टर प्लान वापस लेने, 12-13 अक्टूबर के दिन और रात में सर्वे के नाम पर एसडीएम सगड़ी और अन्य राजस्व व पुलिसकर्मियों के द्वारा महिलाओं-बुजुर्गों के साथ हुए उत्पीड़न के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए धरने पर बैठे हैं. 

43 वें दिन धरने को देवरिया से संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता शिवाजी राय, सुनील पंडित, किसान एकता समिति राम संभाल प्रजापति, राजीव यादव, एआईपीएसएफ की अंजलि यादव, दान बहादुर मौर्या, राम राज, राम कुमार यादव, विनय उपाध्याय, जन मुक्ति मोर्चा के अतुल ने संबोधित किया. अध्यक्षता राम शब्द निषाद ने की.


रामनयन यादव- 9935503059

राजीव यादव- 9452800752

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश